भोपाल।विधानसभा में 4 मुद्दों को ध्यान आकर्षण के जरिए उठाया जाएगा. इसमें बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया मंदसौर में कोरोना काल के दौरान निजी स्कूलों द्वारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा ना दिए जाने के मामले में राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा का ध्यान आकर्षित करेंगे. रायसेन जिले में तेंदूपत्ता संग्राहक व संबल योजना के तहत पंजीयन ना किए जाने का मुद्दा वन मंत्री के ध्यान में लाया जाएगा. वहीं जबलपुर स्मार्ट सिटी क्षेत्र में सीवर लाइन का कार्य पूर्ण होने की तरफ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा. यह मुद्दा बीजेपी विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी उठाएंगे.
चित्रकूट सिद्धा पहाड़ का मुद्दा गूंजेगा :इसी तरह कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी चित्रकूट सिद्धा पहाड़ पर खनन पट्टा दिए जाने से राम वन गमन पथ को नष्ट किए जाने का मामला उठाएंगे. विधानसभा में प्रदेश सरकार ने 1 दिन पहले 9519 करोड़ का अनुपूरक बजट विधानसभा के पटल पर पेश किया था, जिसक मांगों पर आज चर्चा होगी. इसके लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित किया गया है. वहीं विधानसभा के पटल पर 7 विधेयक रखे जाएंगे, जबकि 4 पर चर्चा की जाएगी.