भोपाल।मध्यप्रदेश में मानसून सत्र 15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र भी हो सकता है. इस सत्र में अनुपूरक बजट के अलावा करीब एक दर्जन विधेयक भी पेश होंगे. इस सत्र में विधायकों का जोर होगा कि वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने विधानसभा क्षेत्र में गुजारें और साथ ही जितने ज्यादा सवाल अपने क्षेत्र के पूछ सकें,वह पूछें. दोनों दलों की निगाह में विधासनभा चुनाव में उठने वाले मुद्दे रहेंगे.
बजट सत्र में हुआ था जोरदार हंगामा :बजट सत्र में जीतू पटवारी का निलंबन किया गया था. उसके खिलाफ कांग्रेस ने लामबंद होकर विधानसभा अध्यक्ष खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दी थी, लेकिन उसको ग्राह नही किया गया. हंगामा हुआ और विधानसभा अनिश्चकाल के लिए स्थगित हो गई. कांग्रेस ने जीतू पटवारी के निलंबन का विरोध किया था. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे लोकतांत्रिक कदम बताया और आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर जीतू पटवारी का निलंबन किया गया. जिससे बाकी विधायक अपनी आवाज ना उठा सकें. संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जीतू पटवारी के निलंबन का प्रस्ताव रखा था.