भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज मंगलवार को हंगामे के साथ शुरू हो गया. यह 15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र है जो 5 दिनों तक चलेगा. सत्र के शुरुआत में 30 मार्च 2023 को इंदौर के बालेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत गिरने से मृत श्रद्धालु, खरगोन के डोंगरगांव में बोराड़ नदी पुल से यात्री बस के नीचे गिरने से मृत हुए यात्रियों और बालासोर जिले की रेलवे स्टेशन के पास भीषण रेल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. विधानसभा में भूतपूर्व विधानसभा सदस्य मधु करणी, रमेश शर्मा, गुड्डू भैया, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश सिंह बादल, रतनलाल कटारिया, पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बुच के निधन का उल्लेख किया गया.
हंगामे से सत्र की शुरुआत: विधानसभा की कार्यवाही होते ही सदन में हंगामा हो गया. राष्ट्रगीत शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने हंगामा कर दिया. जिस पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "कांग्रेस ने वंदे मातरम गीत का अपमान किया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा की परंपरा के अनुसार वंदे मातरम की सूचना के बाद सभी को अपने स्थान पर खड़े हो जाना चाहिए था लेकिन विपक्ष पर हंगामा करता रहा यह बेहद दुखद है. जिसपर विपक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि वंदे मातरम गीत आरंभ नहीं हुआ था उस समय कांग्रेस ने अपनी बात उठाई."
टमाटर की माला पहनकर पहुंची कांग्रेस विधायक: रेगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने महंगाई को लेकर विरोध जताया. कांग्रेस विधायक नींबू मिर्च, टमाटर की माला पहनकर विधानसभा पहुंचीं. उन्होंने कहा कि आज इतनी महंगाई है कि सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना के तहत जो 1000 रुपए की राशि दी जा रही है, उससे तो एक दिन की सब्जी भी नहीं आयेगी. उन्होंने कहा कि मैं खुद एक गृहणी हूं मुझे पता है कि महंगाई के इस दौर में घर चलाना आज कितना मुश्किल हो गया है. वैसे यह माला तो सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए है अगर वह इसे पहन लेंगे तो उन्हें दे दूंगी. उधर बीजेपी ने कहा कि महंगाई तो अस्थाई होती है.