भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के आखिरी सत्र में हंगामे के बीच चंद मिनटों में 27 हजार 718 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पेश हो गया. आदिवासी मुद्दे को लेकर सदन में चल रहे हंगामे के चलते अनुपूरक बजट पर चर्चा ही नहीं हो सकी. उधर हंगामे के बीच राज्य सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद मध्य प्रदेश संशोधन विधेयक भी पास हो गया. अब प्रदेश में हुक्का बार का संचालन और तंबाकू प्रोडक्ट का विज्ञापन नहीं किया जा सकेंगे.
बिना चर्चा चंद मिनिट में पास हुआ अनुपूरक बजट: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 27 हजार 718.75 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पेश किया, लेकिन हंगामे के चलते बिना चर्चा के चंद मिनिट में ही इसे पास कर दिया गया. अपने पहले अनुपूरक बजट में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए 2800 करोड़ रुप्ए का प्रावधान किया है. राज्य सरकार ने लाडली बहना योजना की 10 जुलाई को दूसरी किश्त जारी कर दी है. आगे की किश्तों के लिए राज्य सरकार ने बजट का प्रावधान किया है.