भोपाल।कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के विधानसभा में सरकार के खिलाफ तीखे तेवर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं. सरकार प्रवक्ता और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को विधानसभा में गलत जानकारी देने पर घेरा है. उनके खिलाफ विधानसभा सचिवालय से एक्शन लिए जाने की शिकायत भी की जा रही है. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को भाजपा विधायक प्रश्न संदर्भ समिति में उनकी शिकायत कर कार्यवाही करने की तैयारी में है (narottam mishra said action against jeetu). पटवारी की सदस्यता को समाप्त कराने के लिए विधानसभा के नियम-प्रक्रिया के तहत उनके सदन के भीतर दिए गए वक्तव्य को झूठा साबित कराए जाने की ठोस तैयारी के साथ पार्टी मैदान में उतर रही है.
जीतू के आरोपों को बीजेपी ने बताया अधूरा सत्य:कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भाजपा कार्यालय में जनसंपर्क विभाग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को भोजन कराने के आरोप लगाए हैं (jitu patwari accuse on bjp in assembly). विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव में लगाए गए आरोपों का जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जवाब दे रहे थे, तब कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भाजपा कार्यालय में जनसंपर्क विभाग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को भोजन आदि कराने के आरोप लगाए थे. इस पर आज संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा के दौरान उनके आरोपों को झूठा बताया. उनके द्वारा जिन तथ्यों को सदन में पटवारी द्वारा लहराया गया, उन्हें आधा-अधूरा सत्य बताया गया है.