मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के आरोपों पर सरकार का पलटवार, नरोत्तम मिश्रा बोले- जीतू पटवारी ने सदन में झूठ बोला - सदन में जीतू पटवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाया

मध्यप्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है (mp assembly winter session). आज विधानसभा की कार्यवाही हंगामेदार रही. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने जहां बीजेपी पर जनता की कमाई को कार्यकर्ताओं और विधायकों पर लुटाने का आरोप लगाया है, तो वहीं जीतू को इन आरोपों को नरोत्तम मिश्रा ने अधूरा सत्य बताते हुए जीतू पर सदन से जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है. साथ ही कार्यवाही की बात कही है.

Narottam Mishra and Jeetu Patwari
नरोत्तम मिश्रा और जीतू पटवारी

By

Published : Dec 23, 2022, 3:03 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 3:35 PM IST

कांग्रेस के आरोपों पर सरकार का पलटवार

भोपाल।कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के विधानसभा में सरकार के खिलाफ तीखे तेवर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं. सरकार प्रवक्ता और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को विधानसभा में गलत जानकारी देने पर घेरा है. उनके खिलाफ विधानसभा सचिवालय से एक्शन लिए जाने की शिकायत भी की जा रही है. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को भाजपा विधायक प्रश्न संदर्भ समिति में उनकी शिकायत कर कार्यवाही करने की तैयारी में है (narottam mishra said action against jeetu). पटवारी की सदस्यता को समाप्त कराने के लिए विधानसभा के नियम-प्रक्रिया के तहत उनके सदन के भीतर दिए गए वक्तव्य को झूठा साबित कराए जाने की ठोस तैयारी के साथ पार्टी मैदान में उतर रही है.

जीतू के आरोपों को बीजेपी ने बताया अधूरा सत्य:कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भाजपा कार्यालय में जनसंपर्क विभाग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को भोजन कराने के आरोप लगाए हैं (jitu patwari accuse on bjp in assembly). विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव में लगाए गए आरोपों का जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जवाब दे रहे थे, तब कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भाजपा कार्यालय में जनसंपर्क विभाग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को भोजन आदि कराने के आरोप लगाए थे. इस पर आज संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा के दौरान उनके आरोपों को झूठा बताया. उनके द्वारा जिन तथ्यों को सदन में पटवारी द्वारा लहराया गया, उन्हें आधा-अधूरा सत्य बताया गया है.

MP Assembly कांग्रेस ने पूछा- कब आएगी मंदसौर गोलीकांड की रिपोर्ट, सरकार ये जवाब दिया

प्रश्न संदर्भ समिति में जाएंगे:संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जीतू पटवारी ने विधानसभा में दिए गए प्रश्न के उत्तर के दो परिशिष्टों में से केवल एक को लहराकर गलत तथ्य सदन में पेश किए. उन्होंने कहा कि पटवारी ने इस्तीफा देने की चुनौती के साथ एक परिशिष्ट को लहराया जो कमलनाथ सरकार के समय की प्रश्नोत्तरी का हिस्सा है. उसी प्रश्न के उत्तर के दूसरे परिशिष्ट में भुगतान की जानकारी भी थी, जिसे उन्होंने नहीं दिखाया. जनसंपर्क विभाग पर पटवारी ने 90 बार भाजपा कार्यालय को भोजन कराने का जिक्र तो किया लेकिन उसका भुगतान भाजपा कार्यालय द्वारा किया गया, इस तथ्य वाले दूसरे परिशिष्ट को नहीं दिखाया. वहीं बीजेपी अपने स्तर पर जीतू को घेरने की तैयारी में जुट गई हैं.

कांग्रेस उतरी जीतू के समर्थन में:हालांकि कांग्रेस जीतू पटवारी के पक्ष में खड़ी है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी की सच्चाई सदन में सामने दिखी. किस तरह से बीजेपी ने जनता की कमाई को कार्यकर्ताओं और उनके विधायकों पर लुटाया है. बीजेपी सिर्फ जीतू पटवारी पर दबाव बना रही है, अगर गलत था तो जीतू को वो दस्तावेज सदन के पटल पर रखने की इजाजत क्यों नहीं दी गई.

Last Updated : Dec 23, 2022, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details