भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी अप्रत्याशित जीत की ओर बढ़ रही है. पूरे प्रदेश में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. रुझानों में मिली प्रचंड बढ़त के साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचे. यहां सिंधिया की मुलाकात सीएम शिवराज के साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और वरिष्ठ नेता प्रभात झा से हुई. इस दौरान सबने एक साथ बैठकर रुझानों को स्क्रीन पर देखा. सिंधिया ने कहा कि ये बीजेपी कार्यकर्ताओं की जीत है. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों पर ये मुहर है.
दिग्विजय सिंह पर निशाना :भोपाल में सिंधिया ने ट्वीट करते हुए अपने राजनीतिक विरोधी दिग्विजय सिंह पर तंज कसा. सिंधिया ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने बहुत बद्दुआएं दी है. ये बद्दुआ का वह स्वागत करते हैं. बता दें कि पूरे चुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया व दिग्विजय सिंह के बीच खूब बयानों के तीर चले. दिग्विजय सिंह के साथ ही अन्य कांग्रेस नेताओं ने सिंधिया पर कई प्रकार के आरोप लगाए. सिंधिया को गद्दार की श्रेणी में रखा गया. लेकिन सिंधिया ने ऐसी टिप्पिणयों का विरोध बेहद नपे तुले अंदाज में बयानों से किया.