भोपाल। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए सोशल मीडिया पर सरकारी योजनाओं को लेकर चलने वाली भ्रामक खबरों पर नकेल कसने की तैयारी सरकार ने कर ली है. सोशल मीडिया पर विभिन्न योजनाओं को लेकर चलने वाली खबरों पर विभाग सीधे संज्ञान लेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि, विभिन्न विभाग अपनी उपलब्धियों को सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाए और भ्रमक खबरों का खंडन भी करे. हालांकि अभी विभिन्न विभाग सोशल मीडिया पर तो हैं, लेकिन विभाग की गतिविधियों को लेकर सक्रियता कम दिखाई देती है.
सीएम ने दिए निर्देश विभाग खुद करें मॉनिटरिंग:विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलाने और उसकी सोशल मीडिया पर ब्रांडिंग करने में जुटी है. हालांकि, सोशल मीडिया पर सड़क की खराब हालत, राशन की कालाबाजारी और कानून व्यवस्था को लेकर लगातार चल रही खबरों से सरकार की किरकिरी हो रही है. इसको लेकर सीएम ने अधिकारियों पर नाजारगी जताई है. इसके बाद अब विभागों को अपने स्तर पर सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. विभागों से कहा गया है कि विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को लेकर चलने वाली खबरों की विभाग अपने स्तर पर निगरानी रखें और यदि खबर गलत है तो अधिकारी ऐसे खबरों का खंडन करें. इसके अलावा अब विभागों से जुड़ी उपलब्धियों को सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं.