भोपाल।एमपी में मिशन की तैयारियां जोरो शोरो से शुरू हो गई है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों इस सियासी रण के मैदान में हैं. इसी कड़ी में आगामी विधानसभा चुनाव (mp assembly elections 2023) से पहले मध्यप्रदेश सरकार विकास यात्रा निकालेगी.एमपी में विधायकों के खिलाफ एंटी इनकमबेंसी की रिपोर्ट के बाद सीएम शिवराज को टीम ने मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है, जिसे विकास यात्रा का नाम दिया जा रहा है. इसमें जनता को बताया जाएगा कि बीजेपी ने कितना विकास किया है. सीएम शिवराज सिंह के निर्देशन में यह यात्रा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगी. एमपी के सभी जिलों, नगरों और कस्बों में जन-जन तक पहुंचकर विकास और जनकल्याण के माध्यम से सुराज के लक्ष्यों को प्राप्त किया जाएगा.
चुनाव के पहले विकास का एजेंडा:विकास यात्रा में सभी विधायकों को अपने-अपने जिले में यात्रा के सफल संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शहर के वार्ड और गांवों के लोगों को शामिल कर उन्हें विभिन्न विकास गतिविधियों और उपलब्धियों को शेयर किया जाएगा. इसी के साथ भविष्य में आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के उद्देश्य से नए विकास कार्यों की आधार शिला रखी जाएगी. इस यात्रा में हर गांव, शहर और वार्ड से गणमान्य नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियोंं, जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को शामिल कर विकास के मुद्दों पर चर्चा और उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे.
भूमिपूजन,शिलान्यास पर फोकस:विकास यात्रा का मकसद खास तौर से यह है कि, विधायक अपने क्षेत्रों में भूमि पूजन करें और जहां जरूरत हो वहां शिलान्यास भी करें. बाकायदा सीएम शिवराज ने इस बार अनुपूरक बजट में भी इसका विशेष ध्यान रखा है. साथ ही आने वाले बजट सत्र में विकास कार्यों के लिए ज्यादा बजट राशि का इंतजाम किया जाएगा. विधायकों और मंत्रियों द्वारा शिलान्यास कर विकास कार्यों को गति दी जाएगी. इसी के साथ शहर के लोगों किसान, मजदूर, विद्यार्थियों, महिलाओं व स्व-सहायता समूहों द्वारा अच्छे और नए कामों की चर्चा कर सफलता की कहानियों पर चर्चा की जाएगी.