भोपाल।कांग्रेस का कभी मजबूत गढ़ रहे विंध्य में इन दिनों BJP और कांग्रेस की कड़ी निगाहें हैं. विंध्य में कांग्रेस की बैठकों का दौर शुरू हो गया है. आगामी 2023 के चुनाव में नेताओं का पहला फोकस विंध्य है. इसका कारण यह भी माना जा रहा है कि, 2018 के चुनाव में कांग्रेस को इस इलाके से बड़ा झटका लगा था. इस झटके को कांग्रेस पुन: नहीं दोहराना चाहती, लेकिन जिस विंध्य से पूरे प्रदेश की राजनीतिक की दिशा तय होती थी वही नेता अब पार्टी में हासिए पर हैं. अब सवाल यह उठता है कि, क्या दिग्गी राजा की बैठकों से पुराने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास किया जा रहा है या फिर इलाके से दिग्गज नेता रहे श्रीनिवास तिवारी के परिवार का दबदबा एक बार फिर उभरेगा.
क्या विंध्य में किला फतह कर पाएगी कांग्रेस:2018 के विधानसभा चुनाव में विंध्य कांग्रेस की सबसे कमजोर कड़ी साबित हुआ था. कभी श्रीनिवास तिवारी और अर्जुन सिंह जैसे दिग्गज कद्दावर नेताओं के साथ कांग्रेस की सबसे उर्वर भूमि रहा विंध्य इलाके को फिर सींचने दिग्विजय सिंह मैदान में उतरे हैं. चुनावी बैठकों की शुरुआत का सबसे अहम पड़ाव विंध्य है. दिग्विजय सिंह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अलग अलग इलाकों के दौरे पर निकले हैं, लेकिन फोकस वहां है जहां या तो पार्टी की स्थिति मजबूत नहीं या पिछली बार से इस बार कांग्रेस कमजोर हो सकती है. पहली बैठक सतना में लेने के बाद रीवा के बाद मनगवां और त्योंथर में दिग्विजय सिंह विंध्य अंचल की बैठकें लेगें. उसके बाद दतिया शिवपुरी गुना की बारी आएगी. पूरे प्रदेश में हर कार्यकर्ता को नाम से जानने वाले दिग्विजय सिंह में संगठन क्षमता अपार है. दूसरी तरफ इस समय कांग्रेस में वे ही इकलौता नेता है जो बिखरी हुई पार्टी को एकजुट होकर चुनाव मैदान में खड़ा कर सकते हैं.
क्या कांग्रेस में विंध्य हाशिए पर:जिस विंध्य के नेताओं ने प्रदेश की राजनीति की दिशा तय की हो क्या वजह है कि, उसी विंध्य का नेतृत्व करने वाले नेता पार्टी में हाशिए पर हैं. अजय सिंह तो कमलनाथ सरकार के दौर से ही दरकिनार चल रहे हैं. कमलनाथ के साथ उनकी बगावत कई मौकों पर खुलकर सामने आ चुकी है. मैहर में कमलनाथ का बयान उल्लेखनीय है. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर विंध्य में कांग्रेस के कार्यकर्ता और मेहनत करते तो ज्यादा सीटें आतीं और हमारी सरकार ना गिरती. इसके पलटवार में अजय सिंह का जवाब आया था. उन्होंने कहा था कि, अपनी अक्षमता का ठीकरा अजय सिंह विंध्य पर ना फोड़ें. विंध्य का अपमान ना करें. इससे पार्टी के पुराने कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि निराश होंगे. अजय सिंह नेबेबाकी से कहा था कि, 2020 में कांग्रेस की सरकार गिरने की वजह खुद कमलनाथ हैं.
विंध्य क्षेत्र से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें... |