भोपाल। कांग्रेस में एक साथ 144 सीटों पर उम्मीदवारों के एलान के बाद शुरु हुई बगावत के अंदाज भी अलग-अलग है. कई जगह उम्मीदों पर ही नहीं कई महीनों की मेहनत पर भी पानी फिरा है, लेकिन खास बात ये है कि इन सीटों पर बगावत पर उतरे नेता पार्टी की चुनावी रणनीति पर चोट करने से भी पीछे नहीं हैं. एक तरफ राहुल गांधी जातिगत जनगणना को तूल देकर पिछड़ों की राजनीति को धार दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगा दिया है कि टिकट बंटवारे में पिछड़ों की अनदेखी की गई है. टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से चुनावी जमीन तैयार कर रहे पार्टी के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने तय किया है कि वे जनता के बीच जाकर अब न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. आरोप वही के पिछड़े पार्टी में दरकिनार हुए हैं.
कांग्रेसी का आरोप..कांग्रेस में पिछड़ों की अनदेखी:पिछड़ा वर्ग को लेकर भले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी पर पिछड़ों की अनदेखी का आरोप लगाते रहे हों, लेकिन टीकमगढ़ की खरगापुर सीट पर महीनों से चुनावी जमीन तैयार कर रहे पार्टी के ही प्रदेश उपाध्यक्ष ने कांग्रेस पर पिछड़ों से भेदभाव का आरोप लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि एमपी में टिकट की तैयारी में जुटे अजय सिंह यादव ने टिकट कटने से नाराज होने पर पूरी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है.