नई दिल्ली/ग्वालियर/भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. 16 अक्टूबर को अमित शाह मध्य प्रदेश के भोपाल और ग्वालियर में रहेंगे. इस दौरान वह प्रदेश को कई सौगात भी देने वाले हैं. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव साल 2023 में होने वाले हैं, लेकिन भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. कहा जा रहा है कि अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा चुनावी तैयारियों के तहत जनता के बीच जाने और विकास कार्यों की सौगात देने से जोड़कर देखा जा रहा है. पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो जिन-जिन राज्यों में 2024 लोकसभा से पहले विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां की कमान पूरी तरह से अमित शाह ने संभाल ली है.
प्रदेश को मिलेंगी ये सौगातें :जानकारी के मुताबिक 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दौरे के दौरान भोपाल और ग्वालियर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं. भोपाल में देश में पहली बार एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में होने वाली है. अमित शाह इसके हिंदी पाठ्यक्रम का विमोचन करेंगे. वहीं ग्वालियर में 500 करोड़ की लागत से बनने वाले राजमाता सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करेंगे.