भोपाल।देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने अपने सीनियर ऑब्जर्वर और ऑब्जर्वर की नियुक्तियां कर दी गई हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में सीनियर ऑब्जर्वर और ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, जबकि मिजोरम में सिर्फ ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. इन 5 राज्यों में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में इन सबकी नियुक्तियों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सोमवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से लेटर जारी किया गया, जिसमें इन राज्यों के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
कांग्रेस से सौंपी एमपी में जिम्मेदारी:मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सीनियर लीडर रणदीप सिंह सुरजेवाला को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है, जबकि ऑब्जर्वर के रूप में चंद्रकांत हेंडोरे को जिम्मेदारी दी गई है. रणदीप सुरजेवाला पहले भी मध्यप्रदेश कई बार आ चुके हैं और यहां के लोगों से वह वाकिफ भी हैं, ऐसे में उनकी इस नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में एमपी की मीनाक्षी संभालेंगी मोर्चा:वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस में कई समय कद्दावर नेता के रूप में रही मीनाक्षी नटराजन को छत्तीसगढ़ में आब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है, तो सीनियर ऑब्जर्वर के रूप में प्रीतम सिंह की नियुक्ति छत्तीसगढ़ में की गई है.
एमपी की लोकसभा सीटों के ऑब्जर्वर:पांच राज्यों के सीनियर ऑब्जर्वर और ऑब्जर्वर की घोषणा के बाद देर रात कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर भी ऑब्जर्वर यानी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी. जिसमें रेकीबुद्दीन अहमद को भोपाल, डॉ. अनीस अहमद कोछिंदवाड़ा, डॉ. नरेश कुमार को बालाघाट, वसंत पुरके को बैतूल, प्रदीप टमटा को भिंड,
कमल कांत शर्मा को दमोह, किरिट पटेल को देवास, मोहन जोशी को इंदौर, परेश धन्नी को जबलपुर, विरजी भाई को खजुराहो,
तुषार चौधरी को धार का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.