भोपाल। एमपी में चुनावी रण सज चुका है. ये तय मानिए और सीएम शिवराज ने पहला तीर उस वोट बैंक के मार्फत छोड़ा है जो सत्ता पलटने की ताकत रखता है. कायदे से तो सवाल विपक्ष को पूछना चाहिए, लेकिन सीएम शिवराज ने शुरुआत कर दी है. पहला सवाल किसानों के बोनस से जुड़ा पूछा है. कमलनाथ से जानना चाहा है कि, सवा साल में एक भी किसान को बोनस दिया गया. शिवराज ने कहा कि, कमलनाथ ने पंद्रह महीने की सरकार में जो वचन दिए थे. अब मैं लगातार कमलनाथ जी से उन वचनों के बारे में पूछूंगा. उधर कांग्रेस ने पलटवार में कहा है कि सीएम शिवराज का नाम तो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होना चाहिए की 19 साल के मुख्यमंत्री 15 महीने की सरकार के सीएम से सवाल कर रहे हैं. सीएम का विपक्ष से सवाल पूछना कितना बड़ा मजाक है.
कमलनाथ के वचन पर शिवराज का सवाल:सीएम शिवराज ने कमलनाथ के नए वचनों को लेकर कांग्रेस को घेरा है. शिवराज ने कहा कि, कांग्रेस ने फिर से झूठे वादे करना शुरु कर दिया है. शिवराज 15 महीने की कमलनाथ सरकार में जनता से किए गए वचन का हिसाब किताब मांग रहे हैं. पूछ रहे हैं कि, कमलनाथ ने वचन पत्र में जो वचन दिए थे वो एक भी पूरे नहीं हुए. शिवराज ने एक वचन का उल्लेख करके बताया कि, कमलनाथ ने कई फसलों का नाम लिखकर कहा था कि गेंहू चना सरसों या चावल हो सभी पर बोनस देंगे. शिवराज ने सवाल किया कि सवाल साल में एक को भी बोनस दिया क्या.