भोपाल।मिशन 2023 कि तैयारी में जुटी बीजेपी अब sughosh campaign के जरिए कांग्रेस को घेरने रणनीति तैयार कर रही है. सुघोष अभियान से बीजेपी Social Warrior तैयार कर रही है, जो कांग्रेस पर हमलावर होंगे और बीजेपी सत्ता संगठन कि योजनाओं और अभियान कि जानकारी जनता तक पहुंचाएंगे.
हाइटेक चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयार किया मास्टर प्लानः मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनावों के लिए भले ही अभी एक साल का समय बचा है, लेकिन इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस अपने सारे किले मजबूत करने में जुटे हुए है. इन्हीं में से एक सोशल मीडिया. 2023 के लिए दोनों ही पार्टियों का फोकस सोशल मीडिया पर है. भाजपा ने इसके लिए बड़ा मास्टर प्लान बनाया है, जिसके जरिए साइबर सेना को 2023 के जंग में उतारा जाएगा.
'सुघोष' के जरिए तैयार होंगे बीजेपी केSocial Warrior: बीजेपी 65 हजार बूथों पर सोशल मीडिया और आईटी के लिए प्रदेश में 1.28 लाख कार्यकर्ताओं को बूथों में तैनात करेगी. भोपाल में बीजेपी कार्यालय में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सुघोष अभियान का आगाज करते हुए प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया. बीजेपी के sughosh campaign की बात करे तो सुघोष नामक शंख (conch called sughosh) का वादन महाभारत का युद्ध प्रारंभ होने के पहले नकुल ने किया था. इसकी ध्वनि नकारात्मक शक्तियों के विध्वंस के लिए उपयोग की गई थी. बीजेपी का कहना है विपक्षी राजनीतिक दल और उनके राजनीतिक संरक्षण में टुकड़े-टुकड़े गैंग नकारात्मक शक्तियां लगातार समाज घातक षड्यंत्र रचते हैं. ऐसी शक्तियों को सोशल मीडिया के जरिए खत्म करने के लिए प्रशिक्षण अभियान का नाम सुघोष रखा गया है.
कांग्रेस भी सोशल मीडिया पर एक्टिव वारियर्स को देगी पद कांग्रेस कैसे निकालेगी इसका तोड़ः कांग्रेस भले ही मैदान में उतनी सक्रिय न हो लेकिन सोशल मीडिया पर जो कार्यकर्ता सक्रिय है, उन्हे पार्टी प्रमोट करेगी. मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन में कसावट की जा रही है. चार घंटे से अधिक social media में सक्रिय कार्यकर्ताओं की कांग्रेस में पूछ परख बढ़ेगी. कांग्रेस अब internet media team के माध्यम से सक्रियता बढ़ा रही है. सोशल मीडिया में आक्रामता दिखाने वालों को ही संगठन में नियुक्ति दी जाएगी. कांग्रेस अब संगठन में नियुक्ति से पहले इस बारे में भी सजग रहना चाहती है कि जो शख्स कांग्रेस में पोस्ट हासिल कर रहा है, उसकी आज के समय में सोशल मीडिया पर कितनी पकड़ी है. कांग्रेस अब इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहती है और अब पोस्टिंंग के लिए इस तरह की कंडीशन रखने की बात कह रही है. कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी के सोशल मीडिया खाते पर जाकर सरकार की कमजोरी को कमेंट्स बॉक्स में लिखेगी और इसके अलावा विभिन्न सोशल मीडिया पेज पर कांग्रेस स्थानीय स्तर पर अपना प्रचार करेगी.
कांग्रेस में पद पाने का मानकःsocial media पर एक्टिव रहने वालो को पार्टी में पद मिलेगा. एक क्राइटेरिया तय किया है कि जो social media में चार घंटे से अधिक सक्रिय रहते हैं. Facebook में 4 हजार, Twitter में 200 और Instagram में 500 से अधिक फ्रेंड और फॉलोवर्स होने चाहिए. यानी पार्टी को लगता है की बीजेपी की सोशल मीडिया को पछाड़ना है तो उन्हें भी सोशल मीडिया में एक्टिव रखने के लिए पार्टी में इनाम देना होगा तब जाकर कार्यकर्ता काम में जुटेगा.