मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP Mission 2023: एमपी में सक्रिय हुए भाजपा के दिग्गज, उम्मीदवारी तय करने से पहले जमीनी आकलन

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने अपनी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. भाजपा ने अपने दिग्गजों को जमीनी स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही पार्टी उम्मीदवारी तय करने से पहले जमीनी आकलन भी करा रही है. (MP Assembly Elections 2023)

BJP Mission 2023
भाजपा का मिशन 2023

By

Published : Apr 10, 2023, 3:46 PM IST

भोपाल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को भारतीय जनता पार्टी चुनौती के तौर पर ले रही है. यही कारण है कि उसने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. वरिष्ठ नेताओं को जमीनी स्तर पर जाकर नाराज और असंतुष्ट लोगों को मनाने के साथ फीडबैक जुटाने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए बमुश्किल से छह से सात माह का वक्त बचा है. ऐसे में राजनीतिक दलों को जमीनी हकीकत जानने से लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरना एक चुनौती है. इसे भाजपा बेहतर तरीके से समझ रही है और जरूरत के मुताबिक रणनीति पर काम भी कर रही है.(BJP Mission 2023 )

जमीनी स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की जिम्मेदारी :भाजपा ने एक दर्जन से ज्यादा दिग्गज नेताओं को जमीनी स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी है. इन नेताओं के दौरों का सिलसिला भी शुरू हो गया है और वे अपने जिम्मेदारी वाले इलाकों में पहुंच भी रहे हैं. यह नेता क्षेत्रीय नेताओं से बातचीत तो कर ही रहे हैं साथ में वर्तमान विधायक के अलावा पिछले चुनाव में हारे उम्मीदवार की वास्तविक स्थिति का भी ब्यौरा तैयार कर रहे हैं. (MP Assembly Elections 2023)

उम्मीदवारी तय करने से पहले जमीनी आकलन :भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारी तय करने से पहले जमीनी आकलन का मन बनाया है, पहले भी दो अलग-अलग स्तरों पर सर्वे हो चुके हैं और पार्टी तक फीडबैक भी आ चुका है, मगर अब वरिष्ठ नेताओं के जरिए पार्टी का संगठन दोहरा काम कर रहा है. पहले तो नाराज और असंतुष्ट नेताओं की मानमनोव्वल की जा रही है, वहीं वास्तविक दावेदार का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

राज्य में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला हुआ था और कांग्रेस ने 114 स्थानों और भाजपा ने 109 स्थानों पर जीत दर्ज की थी. अब भाजपा किसी तरह का जोखिम उठाने को तैयार नहीं है, लिहाजा उसने हर क्षेत्र में अपने नेताओं को मोर्चे पर लगा दिया है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details