भोपाल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को भारतीय जनता पार्टी चुनौती के तौर पर ले रही है. यही कारण है कि उसने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. वरिष्ठ नेताओं को जमीनी स्तर पर जाकर नाराज और असंतुष्ट लोगों को मनाने के साथ फीडबैक जुटाने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए बमुश्किल से छह से सात माह का वक्त बचा है. ऐसे में राजनीतिक दलों को जमीनी हकीकत जानने से लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरना एक चुनौती है. इसे भाजपा बेहतर तरीके से समझ रही है और जरूरत के मुताबिक रणनीति पर काम भी कर रही है.(BJP Mission 2023 )
जमीनी स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की जिम्मेदारी :भाजपा ने एक दर्जन से ज्यादा दिग्गज नेताओं को जमीनी स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी है. इन नेताओं के दौरों का सिलसिला भी शुरू हो गया है और वे अपने जिम्मेदारी वाले इलाकों में पहुंच भी रहे हैं. यह नेता क्षेत्रीय नेताओं से बातचीत तो कर ही रहे हैं साथ में वर्तमान विधायक के अलावा पिछले चुनाव में हारे उम्मीदवार की वास्तविक स्थिति का भी ब्यौरा तैयार कर रहे हैं. (MP Assembly Elections 2023)