भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब आम आदमी पार्टी तैयार है. आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनावों में टिकट देना है, लेकिन चुनाव के समय अगर कोई और भी बेहतर उम्मीदवार और जिताऊ उम्मीदवार होता है या जनता में जिसकी पेठ है तो उसको भी टिकट दिया जा सकता है. दरअसल भोपाल में संदीप पाठक ने बताया कि 14 मार्च को अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवत मान भोपाल में एक सभा को संबोधित करेंगे.
MP Assembly Elections 2023: अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी AAP, जानें किस उम्मीदवार को मिलेगा टिकट - आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी
आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने की बात कह रही है, उसका कहना है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन कोई और भी जीताऊ और जनता के बीच पैठ बनाने वाला व्यक्ति होगा तो उसे भी पार्टी मौका दे सकती है.
अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी आप:बता दें कि 2023 के चुनावों में अब आम आदमी पार्टी भी पूरे जोर-शोर के साथ मैदान में उतरने का मूड बना चुकी है. नगर निगम चुनाव में सिंगरौली में जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले वैसे ही बुलंद नजर आ रहे हैं, उसको लेकर पार्टी सीधे तौर पर मध्यप्रदेश में विधानसभा में चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का कहना है कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी, ऐसे में चुनाव में किसको टिकट दिया जाएगा, इस सवाल के जवाब में संदीप पाठक का कहना था कि प्राथमिकता पहले तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ही रहेगी, लेकिन जो जिताऊ कैंडिडेट होगा और जनता के बीच में जिसकी पैठ होगी, उसे भी मौका दिया जा सकता है.
14 मार्च को एमपी दौरे पर केजरीवाल:संदीप पाठक ने बताया कि "14 मार्च को भोपाल में एक विशाल सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका संबोधन मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भागवत मान करेंगे."वहीं पाठक ने इशारों इशारों में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को भी आड़े हाथों लिया, उनका कहना था कि "सबको पता है कि यह पार्टी बीजेपी की बी-टीम के रूप में काम कर रही है, इसको दोहराने की जरूरत नहीं है लेकिन आम आदमी पार्टी अपने बलबूते पर मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी."