भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूरा फोकस 2023 विधानसभा चुनाव पर है. मंत्रियों के साथ सीएम शिवराज ने बैठक शुरू होते ही कहा कि सभी मंत्री दौरे की योजना बनाएं. उसकी प्लानिंग करें. कलेक्टर और जिला प्रशासन से मंत्री चर्चा कर रूटमैप तैयार कर विकास यात्रा की तैयारी शुरू करें. इसमें हितग्राहियों को लाभ, हितग्राहियों से चर्चा और संवाद किया जायेगा. जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक में भी मंत्रियों के दौरे होंगे. सीएम शिवराज ने कहा कि इसकी ठीक योजना बने ताकि योजनाओं का लाभ व्यवस्थित रूप से लोगों को मिल सके.
सभी को देनी होगी रिपोर्ट :दौरे के दौरान विकास के लक्ष्यों का उद्देश्य पूरा हो और मंत्रीगण लौटने के बाद इसकी रिपोर्ट देंगे. विकास यात्रा संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू होंगी. रविदास जयंती पर कार्यक्रम होंगे. जो काम पूरे हुए उनका लोकार्पण, जो शुरू करने हैं उनका शिलान्यास होगा. सभी मंत्रीगणों के पास हर विधानसभा क्षेत्र की सूची होगी, जो सीएम जनसेवा के हितग्राही हैं, उन्हें हितलाभ देना प्रारंभ होगा. यात्रा के दौरान हितग्राहियों के सम्मेलन भी होंगे. ग्राम पंचायतों में हितग्राही सम्मेलन आयोजित होंगे. विकास यात्रा में अधिक से अधिक एरिया कवर हो.
विकास कार्यों से जनता को जोड़ें :सीएम ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान सरकार के कामों को जनता के बीच ले जाएं. विकास यात्रा 5 फरवरी से अधिकतम 25 फरवरी तक होगी. कलेक्टर, कमिश्नर, प्रभारी मंत्रियों से ढंग से समन्वय बना लें. सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी मंत्रीगण प्रभावी ढंग से जनता के बीच जाएंगे और उत्साह का वातावरण बनेगा. बैठक में गणतंत्र दिवस और खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. बैठक के बाद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकल रही है. यह यात्रा 5 फरवरी से 20 फरवरी तक पूरे प्रदेश में रहेगी. 25 फरवरी भी हो सकती है.