VD Sharma On Free Revadi: हमने मुफ्त रेवड़ी नहीं बांटी, महिलाओं को बनाया सशक्त, ETV भारत से बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा - वीडी शर्मा ने कहा बीजेपी मुफ्त रेवड़ी नहीं बांटती
एमपी में चुनावी साल में रेवड़ी बांटने के चल रहे मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने भारी बहुमत से जीत हासिल करने का भी दावा किया है.
भोपाल।चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में तारीखों का ऐलान कर चुनावी बिगुल बजा दिया है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है. आज से आचार संहिता भी लग गई है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ईटीवी भारत के संवाददाता सरस्वती चंद्र से बात की. जहां उन्होंने एमपी में चुनावी तारीख के ऐलान का स्वागत किया है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने इस बार कितनी सीटें मिलेगी ये नहीं बताया. उन्होंने कहा कि अबकी बार भारी बहुमत से हमारी सरकार बनेगी.
बीजेपी नहीं बांटती फ्री रेवड़ी: वहीं वीडी शर्मा से जब सवाल किया गया कि आप कहते हैं कि बाकी दल मुफ्त रेवड़ियां बांटते हैं, लेकिन एमपी में आपने भी तो मुफ्त रेवड़ियां बांटकर लोगों का वोट चाहा है. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा फ्री का विरोध करते रहे हैं. हमने जो लाडली बहनों को राशि दी है, वो महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हैं.
पार्टी चेहरे पर नहीं कमल के चिन्ह पर लड़ती है चुनाव:वहीं जब उनसे पूछा गया कि इस बार बीजेपी ने अबकी बार शिवराज के नारे से क्यों परहेज कर लिया. इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे यहां चेहरे पर नहीं बल्कि कमल के चिन्ह पर चुनाव लड़ा जाता है. हम सामुहिक चुनाव लड़ते हैं. हम सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का समय जा चुका है. इस बार भी जनता बीजेपी को ही फिर से चुनेगी.
चुनाव आयोग ने तारीखों का किया ऐलान, बीजेपी ने जारी की लिस्ट: आपको बता दें सोमवार को चुनाव आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है. एमपी में 17 नवंबर को मतदान होगा. जबकि 3 दिसंबर को सभी पांचों राज्यों के परिणाम आएंगे. वहीं चुनाव आयोग के ऐलान के बाद ही बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 57 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. जिसमें सीएम शिवराज सहित कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं.