भोपाल।आगामी विधानसभा चुनाव में आदिवासी क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती देने के पहले ही आदिवासी संगठन में दो फाड़ हो गए हैं. जयस ने रामदेव काकोडिया को अपना प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. साथ ही कहा है कि हीरालाल अलावा को संगठन से बाहर कर दिया गया है. उधर अलावा का कहना है कि अगला सम्मेलन उनका ही है, जिसकी जल्द ही भोपाल में प्रदेश स्तरीय बैठक होने जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉ. आनंद राय के कहने पर यह सब किया जा रहा है. उधर डॉ. राय ने पलटवार करते हुए कहा है कि अलावा पैसे लेकर जिलों में फर्जी तरीके से पद बांट रहे हैं. अलावा ने ऐसे लोगों को भी पद बांट दिए, जो व्यापमं कांड में जेल तक जा चुके हैं. उन्होंने जिसे प्रदेश अध्यक्ष बनाया, उसने जयस के नाम से दूसरा संगठन रजिस्टर्ड करा लिया है.
राय का आरोप पैसे लेकर पद बांट रहे अलावा: उधर संगठन से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े डॉ. आनंद राय ने आरोप लगाया है कि विधायक हीरा अलावा पैसे लेकर जयस के नाम से जिलों में पद बांटने में जुटे हैं. उन्होंने कई जिलों में ऐसे लोगों को भी पद बांट दिए, जो व्यापमं कांड में जेल तक जा चुके हैं. अलावा ने पिछला चुनाव कांग्रेस के नाम से लड़ा था. संगठन के संविधान के हिसाब से अब वे जयस का हिस्सा नहीं हो सकते. इसलिए अब उनका जयस से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि जयस के बैनर तले सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने वालों पर दर्जनों मामले दर्ज हो चुके हैं. आखिर हीरालाल अलावा पर एक भी मामले दर्ज क्यों नहीं हुए. वे सरकार के खिलाफ ऐसे प्रदर्शनों का कभी हिस्सा ही नहीं होते. वे मलाई खाने आ जाते हैं, लेकिन विवाद के समय पल्ला झाड लेते हैं.