मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rahul & Priyanka Visit MP: एमपी दौरे पर राहुल-प्रियंका का जोड़ा, इन सीटों पर दिखा पाएगी कांग्रेस अपना असर - 12 अक्टूबर को मंडला दौरे पर प्रियंका गांधी

एमपी में एक के बाद एक राजनेताओं का सियासी दौरा लगातार जारी है. पीएम लगातार दौरे कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी एक्टिव नजर आ रही है. बीते 5 अक्टूबर को प्रियंका गांधी ने धार में जनसभा को संबोधित किया था. वहीं अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों एमपी आ रहे हैं.

Priyanka and Rahul Gandhi
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 10:32 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 10:49 PM IST

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आदिवासी क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुट गई है. इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. प्रियंका गांधी 12 अक्टूबर को मंडला, जबकि राहुल गांधी 10 अक्टूबर को ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी शहडोल के ब्यौहारी में जन आक्रोश यात्रा के समापन पर सभा को संबोधित करेंगे. इसके जरिए विंध्य क्षेत्र की 30 सीटों को साधने की कोशिश की जाएगी.

राहुल गांधी की सभा से इन 30 सीटों को साधने की कोशिश:विंध्य क्षेत्र की 30 विधानसभा सीटें कांग्रेस के लिए कमजोर कड़ी रही है. 2018 के विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र की 30 सीटों में से कांग्रेस के खाते में सिर्फ 6 सीटें ही आई थी. हालांकि पिछले नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों से कांग्रेस को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी नेताओं के धुंआधार रैलियों से बीजेपी इसको लेकर थोड़ी आश्वस्त नजर आ रही है. राहुल गांधी 10 अक्टूबर को शहडोल जिले के ब्यौहारी में जन आक्रोश यात्रा का समापन पर सभा को संबोधित करेंगे.

जहां राहुल की सभा वहां बीजेपी का कब्जा: इस क्षेत्र में आक्रोश यात्रा का जिम्मा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पुत्र अजय सिंह राहुल और युवा विधायक कमलेश्वर पटेल को सौंपा गया था. अपनी सभा के दौरान राहुल गांधी आदिवासी समाज के लोगों से संवाद भी करेंगे. राहुल गांधी जिस शहडोल जिले में सभा को संबोधित करने जा रहे हैं, उसमें तीन विधानसभा सीटें जयसिंह नगर, जैतपुर और ब्यौहारी आती है. तीनों ही सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस को उम्मीद है कि राहुल गांधी की सभा इसे आगामी चुनाव में पार्टी को संजीवनी मिल सकती है.

यहां पढ़ें...

प्रियंका गांधी 12 को मंडला आएंगी: धार जिले के मोहनखेड़ा के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 12 अक्टूबर को मंडला में सभा को संबोधित करेंगी. कांग्रेस ने प्रदेश में राहुल और प्रियंका गांधी की धुंआधार रैलियों की प्लानिंग की है. बताया जा रहा है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रियंका गांधी की लगातार रैलियां कराई जाएंगी. प्रियंका गांधी की हर संभाग मुख्यालय के अलावा आदिवासी क्षेत्रों में खासतौर से रैलियां कराई जाएगी. उनकी टीम इस तरह से दौरे प्लान कर रहे हैं कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में वे पहुंच सके. मोहनखेड़ा के बाद प्रियंका गांधी महाकौशल क्षेत्र की आदिवासी सीट मंडला पहुंच रही हैं. महाकौशल क्षेत्र में 38 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें से पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में 24 सीटें गई थी. कहा जाता है कि महाकौशल क्षेत्र की सीटों से ही सत्ता का चाबी खुलती है, कांग्रेस की कोशिश है कि पार्टी 2018 के नतीजों से आगे निकल सके.

Last Updated : Oct 6, 2023, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details