मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: माइक ऑफ करना भूलीं कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक, सोशल मीडिया पर गुरु मंत्र हुआ वायरल

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर भोपाल पहुंची. जहां प्रेस कॉन्फ्रेस शुरु होने से पहले उनके द्वारा अपने साथी को दी जा रही समझाइश वायरल होने लगा, क्योंकि गुरु मंत्र देते वक्त रागिनी नायक का माइक ऑन रह गया था.

MP Assembly Election 2023
माइक ऑफ करना भूलीं कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 9:52 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विशेष तौर से मीडिया की कमान संभालने भोपाल आईं. कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक का गुरु मंत्र उनकी एक गलती से वायरल हो गया. भोपाल में प्रदेश सरकार के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाली थीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने के पहले उन्होंने बगल में बैठी अपनी साथ को आमतौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर समझना शुरू कर दिया, लेकिन वे भूल गईं की उनका माइक बंद नहीं है. ऐसे में वे जो बात बहुत धीरे-धीरे कर रही थी, वह सभी सुन रहे थे. कुछ देर बाद ही उनके गुरु मंत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

रागिनी नायक ने महिला साथी को यह दिया गुरु मंत्र: माइक ऑन होने की वजह से रागिनी नायक ने जो भी बातें अपनी साथी प्रवक्ता को बताइ. वह कमरे में रिकॉर्ड हो गई. बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रागिनी नायक पास बैठी महिला प्रवक्ता को बता रही हैं कि कैसे संबोधन के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देने हैं. उन्होंने बताया कि पत्रकार किस-किस तरह के सवाल आमतौर पर पत्रकार वार्ता के बाद पूछते हैं. उनके जवाब किस तरह से देने चाहिए.

महिला आरक्षण पर समझा रहीं थी रागिनी नायक: उन्होंने कहा कि "महिला आरक्षण को लेकर पत्रकार हमेशा सवाल पूछते हैं कि कांग्रेस 33% महिलाओं को आरक्षण क्यों नहीं दे देती? इस पर मेरा सीधा सा जवाब है कि और कहें कि कांग्रेस तो इस मामले में कदम उठा रही है और उसके उदाहरण यह हैं. हम भाजपा के विवेक पर क्यों छोड़ दें, वह तो कभी नहीं करेंगे. वह तो घोर महिला विरोधी हैं. हम किसी क्षेत्रीय दल के विवेक पर क्यों छोड़े, हम तो संविधान में सुरक्षित अधिकार बनाना चाहते हैं. वह बात करेंगे 10 की 20 की या 30 महिलाओं की हम कहेंगे कि 118 महिला सांसद बने. जितना कांग्रेस पार्टी ने किया उतना कोई पार्टी नहीं करेगी. यह उसका 10% भी नहीं करेंगे.

वायरल हुए वीडियो में रागिनी नायक अपनी साथी को कांग्रेस के बचाव का फार्मूला बता रही हैं. यह भी समझा रही हैं कि बीजेपी को किस तरह से घेरना है. दरअसल मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण को लेकर बड़ा कदम उठाया है. बीजेपी इस बिल के बहाने जहां आधी आबादी को लुभाने में जुटी है. वहीं विपक्षी पार्टियों पर भी लगातार इस बिल को लेकर निशाना साध रही है. यही वजह है कि कांग्रेस और दूसरी पार्टियां इस मुद्दे को लेकर काट ढूंढने में जुटी है.

यहां पढ़ें...

बीजेपी सरकार पर साधा निशाना:पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने बीजेपी की प्रदेश सरकार और नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा सीधी में महिला नेत्री को दिए गए टिकट को लेकर भाजपा नेता केदारनाथ शुक्ल द्वारा की गई टिप्पणी पर कहा कि शायद उनकी बात का बीजेपी नेत्रियों को बुरा ना लगा हो, लेकिन मुझे बुरा लगा है क्योंकि केदारनाथ शुक्ला व्यक्तिगत राजनीति की वजह से भाजपा नेत्री पर सवाल उठा रहे हैं कि कैसे वह टिकट लेकर आ गईं. यह किस प्रकार की डबल मीनिंग की बात कर रहे हैं. उनकी यह बात भारतीय जनता पार्टी की महिला विरोधी मानसिकता को दिखाता है. बीजेपी जन्मजात महिला विरोधी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कोई भी सरसंघचालक महिला नहीं बन पाई है. डबल इंजन की सरकार महिलाओं के नाम पर डबल फेलियर की सरकार साबित हुई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details