भोपाल।कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम से पोस्टल बैलट निकाले जाने के मामले में बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बालाघाट कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम से पोस्टल बैलट निकालकर उसमें हेराफेरी की है. बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी ने इस संबंध में एक वीडियो बनाकर भी आयोग को भेजा है. कांग्रेस ने आयोग से बालाघाट कलेक्टर और इस गड़बड़ी में शामिल सभी कर्मचारियों को निलंबित किए जाने की मांग की है.
पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह निलंबित :वहीं कांग्रेस पार्टी की शिकायत के बादइलेक्शन कमीशन ने पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को निलंबित कर दिया है. इस मामले में बालाघाट रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि "हमें जानकारी मिली थी कि बैलेट पेपर खोलकर गिनती की जा रही है, जबकि शासन के निर्देश के मुताबिक 50-50 के बंडल बनाकर अलग रखे जा रहे थे."
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्य चुनाव पदाधिकारी से मुलाकात: प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी राजीव सिंह और उपाध्यक्ष एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन से मुलाकात की. उन्हें एक शिकायत और संबंधित साक्ष्य सौंपे. कांग्रेस ने शिकायत में आरोप लगाया कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कलेक्टर बालाघाट द्वारा जिले की सभी विधानरसभा क्षेत्रों के कर्मचारियों द्वारा डाले गये पोस्टल वोट ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में पुलिस सुरक्षा में रखे पोस्टल वोट मतगणना दिवस 3 दिसम्बर के पूर्व अनाधिकृत रूप से टेजरी रूम खुलवाकर पोस्टल वोट निकलवाकर कर्मचारियों को सौंप दिये गये हैं. जिसमें कर्मचारियों द्वारा मनचाही छेड़छाड़ कर कार्रवाई की जा रही है. कर्मचारियों से उक्त पोस्टल वोट सौंपने से संदेहास्पद स्थिति निर्मित हुई है. घटना का वीडियो निर्वाचन आयोग को सौंपा गया है.