भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस अब शिव की शरण में है. इसके लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ द्वारा 31 अगस्त तक अखंड रुद्राभिषेक का आयोजन कराया जा रहा है. प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋचा गोस्वामी ने बताया कि प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में रूद्राभिषेक, शिव पुराण कथा और कावड़ यात्रा के आयोजन कराए जा रहे हैं. इसके जरिए जहां लोगों को धार्मिक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है.
तत्काल शुल्क हटाए सरकार:प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुई ऋचा गोस्वामी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही शिव मंदिरों में दर्शन के लिए शुल्क लगाए जाने का सख्त विरोध किया है. प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋचा गोस्वामी ने कहा कि "सरकार जल्द से जल्द शिव मंदिरों में लगाए गए जा रहे दर्शन शुल्क को हटाया जाए, क्योंकि मंदिर सरकारी आय का साधन नहीं है. गरीब और अमीर भक्तों के बीच में मंदिर स्थल में भेदभाव कर दुर्व्यवहार करना गलत है. उज्जैन में 250 रुपए से लेकर 1500 रुपए लिए जा रहे हैं. अब तो सरकार ओंकारेश्वर में भी दर्शन शुल्क लगाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्द ही दर्शन शुल्क पर रोक नहीं लगाती तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा."