मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: बीजेपी नेताओं के बिगड़े बोल, कहीं बिगाड़ न दें समीकरण - mp political news

एमपी में चुनावी साल में बीजेपी नेताओं की बयानबाजी के साथ बदजुबानी भी जोरों पर है. पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने जहां अधिकारियों को गाली दी. वहीं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शब्दों की मर्यादा तोड़ते हुए कांग्रेस को अपशब्द बोल गए.

Faggan Singh Kulaste and Gaurishankar Bisen
फग्गन सिंह कुलस्ते और गौरीशंकर बिसेन

By

Published : Jan 16, 2023, 9:54 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 10:34 PM IST

भोपाल। चुनावी साल लगते ही नेताओं का एक्शन मोड में आ जाना तो समझ में आता है, लेकिन अचानक बढ़ती बदजुबानी की वजह क्या है. चुनाव का अतिउत्साह कहें इसे या लगातार सत्ता में बने रहने का दंभ. पिछले कुछ दिनों में बीजेपी नेताओं के भाषा का संयम भी टूटा है और संस्कार भी. हिंदूवादी पार्टी बीजेपी में संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले नेता मोहन यादव अगर सीता माता को तलाकशुदा बता गए. तो आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते तो विरोध की राजनीति में गाली तक आ गए. गौरीशंकर बिसेन का गुस्सा भी काबिल ए गौर है. एमपी की राजनीति में दिनों दिन गलीज होती जा रही जुबान चुनावी पारा चढ़ने तक कहां पहुंचेगी. बीजेपी जैसी शुचिता का पाठ पढ़ाने वाली पार्टी में ये संक्रमण सेहत के लिए कितना खतरनाक है. 2020 के उपचुनाव में आइटम पर उलझी राजनीति क्या 2023 के विधानसभा चनाव तक भाषा के स्तर पर अपने पुराने सारे रिकार्ड ध्वस्त कर जाएगी.

शिवराज का बड़ा दिल और फग्गन की गाली: इत्तेफाक देखिए कि जिस वक्त सीएम शिवराज पिछले दिनों करणी सेना में मुख्यमंत्री को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर बड़ा दिल दिखा रहे थे. शिवराज ऐसे लोगों को माफी भिजवा रहे थे. उसी दौरान सोशल मीडिया पर केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का एक वीडियो तेजी से दौड़ा. जहां कांग्रेस के कर्जमाफी का जिक्र करते हुए विरोध की राजनीति में केंद्रीय मंत्री की जुबान गाली तक आ गई. जाहिर है फग्गन सिंह के इस बयान के साथ बीजेपी ने ना केवल कर्जमाफी के सोए जिन्न को जगा दिया, बल्कि बीजेपी में नेताओं के भाषा संस्कार पर भी कांग्रेस हमलावर हुई है. कृषि मंत्री कमल पटेल के सदन में दिए जवाब को उछालते कांग्रेस मैदान में आ गई. जिसमें कृषि मंत्री ने खुद ये मंजूर किया था कि मध्यप्रदेश में कर्जमाफी हुई है और फिर आदिवासी नेता की भाषा शैली पर सवाल उठे कि क्या यही संस्कारों वाली पार्टी के प्रशिक्षण का नतीजा है.

आदिवासी वोट और आदिवासी की छवि पर चोट: एक तरफ बीजेपी 2023 के मद्देनजर 47 आदिवासी सीटों पर फोकस किए हुए हैं. इन चुनावों में आदिवासी वोट बैंक पर पकड़ मजबूत करने की कवायद में चुनाव के दो साल पहले से जुटी हुई है. एमपी में 47 सीटें तो सीधे तौर पर आदिवासी रिजर्व है, बाकी 78 सीटें ऐसी हैं जहां आदिवासी वोटर निर्णायक है. आदिवासी जननायकों के नाम पर योजनाओं और स्थलों के नाम तय किए गए. पेसा एक्ट लागू किया गया. शिवराज सरकार लगातार ये जतन कर रही है कि किस तरह से आदिवासी वोटर पर पकड़ मजबूत की जाए. लेकिन इस कवायद के बीच फग्गन सिंह कुलस्ते जैसे बीजेपी के दिग्गज नेता की गलीज जुबान पार्टी की इस कवायद पर झटका नहीं है.

फग्गन सिंह कुलस्ते

MP Assembly Election 2023: कमलनाथ के गढ़ को भेदने की तैयारी में बिसेन, बेटी को बालाघाट से चुनाव लड़ाने का किया ऐलान

बिसेन के बिगड़े बोल: फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान से 24 घंटे पहले पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने जनजाति वर्ग से आने वाले एक अधिकारी पर जाति सूचक टिप्पणी कर दी थी. नाराज बिसेन ने यातायात विभाग की एक बैठक में आरटीओ को यहां तक कह दिया कि अगर 40 से ज्यादा गति पर गाड़ी चली तो तुझे फांसी पर चढ़ा दूंगा. अब कांग्रेस मुद्दा बना रही है कि बीजेपी नेता ने बिसेन ने एक आदिवासी अधिकारी पर अपमानजनक टिप्पणी की है.

गौरीशंकर बिसेन

हार के डर से बौखला रहे हैं बीजेपी नेता: एमपी कांग्रेस की मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा का कहना है कि बीजेपी में नेता असल में हार के डर से बौखलाने लगे हैं. हार दिख रही है इसलिए एक आदिवासी समाज के अधिकारी को फांसी पर चढ़ाने का दम दिखा रहे हैं. दूसरे केन्द्रीय मंत्री स्तर के नेता से कांग्रेस की कर्जमाफी बर्दाश्त नहीं हुई तो इतनी अभद्र भाषा पर उतर आए. ये कुछ नहीं बीजेपी की बौखलाहाट है.

कांग्रेस दोमुही सोच वाली पार्टी: बीजेपी के प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेयी का कहना है कि सार्वजनिक जीवन में शब्दों की मर्यादा हमेशा रहनी चाहिए, लेकिन ब्राम्हण समाज को स्त्री सूचक अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को कांग्रेस ने मीडिया इंचार्ज बना रखा है, जो बताता है कि कांग्रेस दोमुही सोच वाली पार्टी है.

Last Updated : Jan 16, 2023, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details