भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने गुणा-गणित शुरू कर दिया है. पार्टी विधानसभा चुनाव में पूरी दमदारी से उतरने के लिए चुन-चुन कर प्रत्याशी ला रही है. अब तक जारी भाजपा उम्मीदवारों की 3 सूची से तो यही नजर आ रहा है. खासकर भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची ने तो सभी को चौंका दिया, चाहे विपक्षी कांग्रेस हो या फिर खुद भाजपा के नेता.
भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची: 25 सितंबर को जारी भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों को शामिल किया गया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रल्हाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते के अलावा भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी शामिल किया गया है. कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से टिकट दिया गया है. हालांकि, कई दिग्गज विधानसभा का चुनाव लड़ने के मूड में नहीं दिख रहे हैं.
एमपी बीजेपी प्रत्याशी की अगली सूची:राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी सूची सभी को चौंकाने वाली रही है और संभावना इस बात की जताई जा रही है कि भाजपा की अगली सूची भी जल्दी आ जाएगी. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या अगली सूची में पूर्व सीएम उमा भारती, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया या वीरेंद्र कुमार का नाम होगा. इसकी वजह भी है, क्योंकि भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में राष्ट्रीय राजनीति के दिग्गजों को शामिल किया है.