भोपाल।विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस विधायक को पार्टी की सदस्यता दिलाई. बीजेपी में शामिल होने के बाद सचिन बिरला ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, वे उसे निभाएंगे.
2 साल पहले ही कर दिया था ऐलान: कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने अक्टूबर 2021 में हुए उपचुनाव के दौरान ही मंच से ऐलान कर दिया था कि वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं. पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि "वे पिछले दो साल से बीजेपी के लिए ही काम कर रहे थे, लेकिन पार्टी में शामिल हो गया हूं. दरअसल सचिन बिरला ने 2018 में बड़वाह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्होंने बीजेपी के हितेन्द्र सिंह सोलंकी को चुनाव हराया था. बाद में उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर दिया, लेकिन इसके बाद कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपकर दलबदल कानून के तहत सचिन बिरला की सदस्यता खत्म करने की मांग की थी. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पत्र में विधानसभा सदस्यता नियम 1986 का हवाला देते हुए सचिन बिरला की सदस्यता खत्म करने की मांग की थी, लेकिन सदस्यता खत्म नहीं की गई और अब विधानसभा चुनाव के पहले वे बीजेपी में शामिल हो गए.