मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Congress MLA Join BJP: 2 साल पहले किया था मंच से ऐलान, चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल... - कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने बीजेपी ज्वाइन की

चुनावी साल में एमपी में जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है. कभी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं, तो कांग्रेस के नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को कांग्रेस विधायक ने पार्टी को झटका देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है.

MP Congress MLA Join BJP
कांग्रेस विधायक ने बीजेपी ज्वाइन की

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 6:20 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 7:15 PM IST

भोपाल।विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस विधायक को पार्टी की सदस्यता दिलाई. बीजेपी में शामिल होने के बाद सचिन बिरला ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, वे उसे निभाएंगे.

2 साल पहले ही कर दिया था ऐलान: कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने अक्टूबर 2021 में हुए उपचुनाव के दौरान ही मंच से ऐलान कर दिया था कि वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं. पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि "वे पिछले दो साल से बीजेपी के लिए ही काम कर रहे थे, लेकिन पार्टी में शामिल हो गया हूं. दरअसल सचिन बिरला ने 2018 में बड़वाह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्होंने बीजेपी के हितेन्द्र सिंह सोलंकी को चुनाव हराया था. बाद में उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर दिया, लेकिन इसके बाद कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपकर दलबदल कानून के तहत सचिन बिरला की सदस्यता खत्म करने की मांग की थी. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पत्र में विधानसभा सदस्यता नियम 1986 का हवाला देते हुए सचिन बिरला की सदस्यता खत्म करने की मांग की थी, लेकिन सदस्यता खत्म नहीं की गई और अब विधानसभा चुनाव के पहले वे बीजेपी में शामिल हो गए.

यहां पढ़ें...

दिग्विजय सिंह पर बीजेपी का पलटवार:उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह द्वारा रावण को लेकर किए गए ट्वीट पर पलटवार किया है. दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि "राहुल गांधी के वास्तव में 7 मानवीय गुणों वाले चेहरे हैं. रही बात रावण की तो समूचे देश को यह मालूम है कि रावण के 7 नहीं 10 सिर थे और आज की तारीख में वह अहंकारी दशानन कौन है, यह सब जानते हैं." उधर दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कि देश में हिंदु विरोध के एम्बेसडर और मिस्टर बंटाधार दिग्विजय सिंह ने जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट कर प्रदर्शित करने का प्रयास किया है यह उनकी देश विरोधी और हिंदु विरोधी मानसिकता है. उन्होंने कहा कि इस देश की जनता ने तय किया है कि इस देश का राम कौन है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश में सुशासन के साथ हमेशा काम कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 8, 2023, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details