भोपाल/रायसेन। 25 सितंबर को बीजेपी का भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ होने वाला है और उसके पहले प्रदेश की नब्ज टटोलने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने यात्रा का प्लान मध्य प्रदेश को दिया. अमित शाह ने विजय संकल्प यात्रा निकालने को कहा, लेकिन फिर पार्टी ने जन आशीर्वाद यात्रा के नाम पर जनता के बीच आशीर्वाद मांगना ठीक समझा. अमित शाह की सहमति के बाद बीजेपी ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर दी, लेकिन इस बार रथ यात्रा में 12 चेहरों को शामिल किया गया और अलग-अलग क्षेत्र में इन्हीं 12 चेहरों को जनआशीर्वाद यात्रा की जिम्मेदारी दी गई. ETV भारत ने जन आशीर्वाद यात्रा का माहौल समझने की कोशिश की.
रायसेन में बह रही विकास की गंगा: ETV भारत ने अलग अलग क्षेत्रों से निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल नेता और मंत्रियों से बात की. रायसेन जिले में निकल रही जन आशीर्वाद यात्रा में प्रमुख चेहरों में शामिल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और रायसेन जिले से विधायक और मंत्री प्रभु राम चौधरी ईटीवी भारत से रूबरू हुए. प्रभु राम चौधरी का कहना है कि डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में रायसेन जिले में जन आशीर्वाद यात्रा निकल रही है जिसमें जनता का जमकर आशीर्वाद मिल रहा है. पहले भी यहां भाजपा का ही परचम लहराता रहा है और आज भी हम देख रहे हैं की जनता डबल इंजन की सरकार को पसंद कर रही है. हमारे क्षेत्र में लगातार विकास की गंगा बह रही है.