मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Madhya Bharat Voting Live Update: पिपरी में मतदान करने पहुंचा बुजुर्ग, जानें अधिकारियों ने क्यों लौटाया..

Madhya Bharat Voting Live Update
मध्य भारत की 36 सीटों पर वोटिंग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 9:16 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 12:54 PM IST

12:51 November 17

वोटिंग के लिए पहुंची सीताशरण

सीताशरण अपने भाई के साथ वोट डालने पहुंची

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा के चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम 6:00 तक चलेगी सुबह से ही लोग में मतदान के लिए खास आवश्यक देखा जा रहा है. फिल्म दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी के भाई ब्रह्मेश तिवारी भी मुंबई से मतदान करने इटारसी पहुंचे. इटारसी के शासकीय गांधीनगर स्कूल में उन्होंने अपना मतदान किया, साथ ही उन्होंने सभी लोगों से मतदान करने की अपील भी की. उल्लेखनीय की इटारसी में मतदान के लिए नागरिकों में उत्साह देखा जा रहा है, बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मतदान केंद्र पर लगा हुआ है, सुबह से मतदान करने का सिलसिला निरंतर जारी है. बीजेपी से प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा सपत्नीक कल्पना शर्मा के साथ मतदान करने पहुंचे, इटारसी के मतदान केंद्र 216 महाराष्ट्र स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुंचे. भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर शर्मा ने प्रदेश में फिर से बीजेपी सरकार बनने का दावा किया और दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनायेगे.

सुबह से मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ कम देखने को मिल रही है लेकिन मतदान का प्रतिशत कम ही देखने को मिल रहा है, मतदान के लिए दिव्यांग भी आगे आ रहे हैं. हालांकि की दोपहर बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की संभावना व्यक्त की जा रही है

12:42 November 17

पिपरी मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचा बुजुर्ग

बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक107 पिपरी में फर्जी मतदान का मामला सामने आया है, यहां एक बुजुर्ग मतदान करने जब मतदान केंद्र पहुंचा तो उसे पता चला कि उसका वोट तो पहले ही कोई डाल चुका है. बुजुर्ग ने जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत की, जिसके बाद इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई. इस पर कलेक्टर द्वारा मौके पर जाकर टीम को रवाना किया गया है, वहीं फर्जी मतदान होने की सूचना मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया.

मतदान अधिकारी ने बिना वोट डाले वापस भिजवा दिया:मतदाता पतल उइके ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के लिए पिपरी के शासकीय प्राथमिक शाला मतदान केंद्र क्रमांक 107 में पहुंचा था लाइन में खड़ा हुआ, जैसे ही नंबर आया मतदान अधिकारी ने मेरी पर्ची देखी और कहा कि आपका वोट पहले डाल चुका है. आप वापस जाइए जबकि मैंने उन्हें कहा कि मैंने वोट नहीं डाला है, मेरी उंगली पर स्याही का निशान भी नहीं है. मैं अभी आ रहा हूं, लेकिन वह नहीं माने और मुझे वापस भिजवा दिया. कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि पिपरी गांव से फर्जी मतदान की शिकायत मिली है, लेकिन शिकायत की पुष्टि नहीं हुई है. टीम भिजवाकर पुष्टि की जा रही है, यदि बुजुर्ग का वोट किसी ने डाल दिया है तो बुजुर्ग का टेंडर दिलाया जाए.

12:02 November 17

सिलवानी में मतदान जारी

सिलवानी।मध्य प्रदेश में आज से मतदान शुरू हो गया है प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्र में से रायसेन जिले में आने वाली चार विधानसभाए उदयपुरा, भोजपुर, सांची और सिलवानी में प्रातः सुबह 7:00 से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोग बड़े उत्साह से मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मत अधिकार का उपयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

11:19 November 17

भोपाल में वोट डालने पहुंचे ये नेता...

इन नेताओं ने किया मतदान

भोपाल में मतदान के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने डाला वोट

10:04 November 17

एमपी में कितना हुआ मतदान

मध्य प्रदेश में सुबह 10 बजे तक 11.70% वोटिंग

भोपाल।मध्य प्रदेश में सुबह की पहली किरण के साथ शुरू हुए मतदान में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, हालांकि शहरी इलाकों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं की अच्छी भीड़ दिखाई दे रही है. मध्य प्रदेश में अभी तक 11. 70 फीसदी मतदान हो चुका है, हालांकि प्रदेश में मशीनों में छुटपुट खराबी की घटनाओं के अलावा फिलहाल मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण चल रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि फिलहाल पूरे मध्य प्रदेश में गड़बड़ी की किसी भी तरह की कोई शिकायतें नहीं है, वोटिंग मशीन में कुछ घटनाओं को लेकर जो समस्या आई थी, उसे तुरंत दुरुस्त कर लिया गया है.

शहरी क्षेत्र में सुबह से कम मतदान:राजधानी भोपाल खेसारी इलाकों में सुबह से मतदान को लेकर काम ही लोग निकले भोपाल में सुबह 9:30 बजे तक 7.13 फीस दी मतदान ही हुआ है, हालांकि जब इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मतदान के दिन छुट्टी का दिन भी होता है इसलिए लोग आराम से घर से निकलते हैं सर्दी का दिन है इसलिए उम्मीद है कि भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में 2018 के मुकाबले अच्छा मतदान होगा.

राजनीतिक पार्टियों मतदाताओं से कर रही मतदान की अपील:उधर मतदाताओं को घर से बाहर निकाल कर मतदान कांड केंद्र तक ले जाने के लिए राजनीतिक पार्टियों भी कोशिश में जुटी है, लगातार मतदाताओं से मतदान की अपील की जा रही है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता है, जिनके लिए 64000 से ज्यादा पूरे मध्य प्रदेश में बूथ बनाए गए हैं.

08:58 November 17

कमलनाथ ने किया मतदान

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के शिकारपुर में मतदान किया, उसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत में कमलनाथ ने कहा है कि "मध्य प्रदेश की जनता बदलाव चाह रही है और मध्य प्रदेश में विकास के लिए बदलाव जरूरी है, इसलिए जनता वोट कर रही है." कमलनाथ ने भाजपा के ऊपर प्रशासन के दुरुपयोग और पैसे और शराब बाट कर कर वोट खरीदने का आरोप भी लगाया है.

08:58 November 17

सीएम शिवराज आदर्श मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे

सीहोर।बुधनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 7 भी करीब बुधनी पहुंचे, जहां उन्होंने मां नर्मदा की विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने पूरे प्रदेश 165 विधानसभा क्षेत्रों में आम सभाएं की है जहां पर जनता का अपूर्व स्नेह देखने को मिला है और जनता एक बार फिर पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाने जा रही. नर्मदा पूजन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं से बातचीत की कार्यकर्ताओं में एक अलग ही जोश दिखाई दिया, जिसकी प्रसंशा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की. उसके बाद कार के माध्यम से उनके ग्रह ग्राम जैत के लिए रवाना हो गए. फिलहाल आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्रह ग्राम जैत के आदर्श मतदान केंद्र में अपना मतदान किया.

08:52 November 17

नर्मदापुरम के सोहागपुर में चुनावी विवाद

MP Election 2023 Madhya Bharat Voting Live Update:नर्मदापुरम जिले के माखननगर में गुरुवार शाम को कांग्रेस-भाजपा में चुनावी विवाद हो गया, विवाद इतना हुआ कि भाजपा प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय में घुसकर कांग्रेसी और अन्य लोगों ने तोड़फोड़ कर दी. करीब 15 से 20 मिनिट तक नर्मदापुरम-पिपरिया मेन रोड पर अफरातफरी मची रही, विवाद के लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें भाजपा के कार्यालय में लोग तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज पटेल खुद विवाद के दौरान मौके पर मौजूद नजर आ रहे हैं. विवाद की सूचना मिलते ही कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी डाक्टर गुरकरन सिंह भी मौके पर पहुंचे, इस दौरान माखननगर थाने में दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ जुट गई. कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज पटेल ने फेसबुक पर पोस्ट कर खुद पर हमला होना बताया. उन्होंने कहा "शाम 5 बजे के बाद होशंगाबाद के बाहरी लोग सोहागपुर विधानसभा में घूम रहे हैं, जो चुनावी माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं." फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 17, 2023, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details