मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: कमलनाथ ने दिया CM को न्योता, कहा-हमारे लोग बोलें तो कांग्रेस में आ सकते हैं शिवराज - एमपी विधानसभा चुनाव 2023

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस ज्वाइन करने वाले नेताओं को लेकर बयान दिया है. इसके अलावा पूर्व सीएम ने सीएम शिवराज को भी कांग्रेस में आने का न्योता दिया है.

MP Assembly Election 2023
कमलनाथ और शिवराज

By

Published : Aug 6, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 5:34 PM IST

कमलनाथ का शिवराज को न्योता

भोपाल। कांग्रेस में नेताओं के आने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है. कमलनाथ ने कहा कि है कि "बहुत सारे नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन हमारा सिद्धांत है कि स्थानीय नेताओं की सहमति से ही नेताओं को पार्टी में शामिल किया जाएगा. कमलनाथ ने कहा कि यदि शिवराज सिंह चौहान भी आना चाहें और हमारे स्थानीय नेता तैयार हों तो वे भी आ सकते हैं." कांग्रेस की पहली सूची को लेकर कमलनाथ ने कहा कि "हमें जिन्हें सूचित करना था, उन्हें सूचना दे दी गई है"

हमारे लोग स्वीकार करें, तो शिवराज का भी स्वागत: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए कमलनाथ ने पार्टी में बीजेपी नेताओं के शामिल होने पर कहा कि "हमारा सिद्धांत है कि यदि हमारे स्थानीय लोग सहमत हों तब ही किसी नेता को पार्टी में शामिल किया जाएगा. जब सवाल किया गया कि पूर्व मंत्री इमरती देवी भी पार्टी में शामिल हो सकती हैं, तो कमलनाथ ने कहा कि कौन शामिल होना चाहता है या कौन नहीं, लेकिन मैंने बता दिया कि हमारा सिद्धांत क्या है. शिवराज सिंह शामिल होना चाहें और यदि हमारे लोग उन्हें स्वीकार करें, तो उनका भी स्वागत है."

पक्के उम्मीदवारों को दे दी सूचना: टिकट वितरण को लेकर कमलनाथ ने कहा कि "सभी से चर्चा कर रहे हैं, सर्वे करा रहे हैं. हमारे पास अभी तक साढ़े 4 हजार आवेदन आ चुके हैं. इसमें से कोई नहीं कहता कि वे हारने वाले हैं. सभी दावा करते हैं कि वे जीतने वाले हैं. सर्वे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा सर्वे अभी कुछ नहीं कहता, जो जनता चाहती है, वही मेरा सर्वे है. कांग्रेस की पहली सूची के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहली सूची जल्दी आ जाएगी, लेकिन जिन्हें सूचित करना था, हमने उन्हें कर दिया है."

यहां पढ़ें...

शिवराज सरकार पर निशाना: कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आदिवासी और महिला अपराध को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "प्रदेश में महिला और आदिवासी अपराध बढ़ रहे हैं. सीएम लोगों के सामने झूठी घोषणाएं कर रहे हैं. जनता को प्रलोभन ले रहे हैं, लेकिन जनता समझ गई है. यह चुनाव उम्मीदवारों और पार्टी का नहीं है, यह प्रदेश के भविष्य का है। सरकार द्वारा बढ़े हुए बिजली के दामों की जांच कराए जाने पर कमलनाथ ने कहा कि अभी सरकार यह सब कुछ कहेगी। आप जो कहें, सरकार सब मान लेगी। इधर मैं कुछ कहूंगा, उधर सरकार इसकी घोषणा कर देगी.

Last Updated : Aug 6, 2023, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details