मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: बीजेपी कर चुकी 136 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, कमलनाथ बोले- यह चुनाव की नहीं, विदाई की तैयारी...

Kamal Nath Targeted MP Government: भाजपा आगामी चुनाव के लिए 136 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है, फिलहाल इसे लेकर कमलनाथ ने निशाना साधा है और कहा है कि यह चुनाव की नहीं विदाई की तैयारी है.

Kamal Nath Targeted MP Government
कमलनाथ ने एमपी सरकार पर साधा निशाना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 1:37 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा जारी की गई चौथी सूची को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा है कि "बीजेपी की चौथी सूची में एक बार फिर वही चेहरे मैदान में हैं, जिन्हें मध्यप्रदेश की जनता भ्रष्टाचार का प्रतीक मानती है. इन थके हारे चेहरों से जनता बोर हो चुकी है और अपना पिंड छुड़ाना चाहती है. भाजपा ने इन्हें आगे करके लड़ाई से पहले हार मान ली है, यह चुनाव की तैयारी नहीं, विदाई की तैयारी है." हालांकि बीजेपी सवाल कर रही है कि बीजेपी की तो चौथी सूची आ चुकी है, कांग्रेस की सूची कहां है.

भाजपा चौथी लिस्ट में 57 उम्मीदवारों का ऐलान:बीजेपी द्वारा अभी तक चार सूचियां जारी की जा चुकी है, चौथी सूची में 57 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इस सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी नाम है, शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर बुधनी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा है. पिछले विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह सिर्फ एक बार ही विधानसभा में प्रचार के लिए गए थे, बाकी समय प्रचार की बागडोर उनकी पत्नी और बेटे ने ही संभाली थी. चौथी सूची में दतिया से नरोत्तम मिश्रा, सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत, रहली से गोपाल भार्गव, अटेर से अरविंद भदौरिया, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाहा, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर, खुरई से भूपेन्द्र सिंह, खरगापुर से राहुल सिंह लोधी, पन्ना से बृजेन्द्र प्रताप सिंह, रीवा से राजेन्द्र शुक्ला, अनूपपुर से बिसाहू लाल सिंह, नरेला से विश्वास सारंग और हुजूर सीट से पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, हरदा से कमल पटेल, सांची से प्रभुराम चौधरी, हरसूद से विजय शाह, बदनावर राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांवेर से तुलसी सिलावट, उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव, सुवासरा से हरदीप सिंह डंग और जावद से ओमप्रकाश सकलेचा का नाम है. इस तरह बीजेपी चार सूचियों में 136 प्रत्याषियों के नामों का ऐलान कर चुकी है, अब 94 सीटों पर और प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है.

Must Read:

कांग्रेस की सूची का इंतजार:बीजेपी ने भले ही प्रत्याशियों की चार सूची जारी कर दी हो, लेकिन कांग्रेस के सूची का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है. स्क्रूटनी कमेटी के बाद सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की इसको लेकर 2 बैठकें हो चुकी हैं, बताया जा रहा है कि करीबन 130 सीटों पर कांग्रेस नाम फाइनल कर चुकी है और अगले एक हफ्ते के अंदर सूची जारी कर दी जाएगी. हालांकि बीजेपी ने सवाल किया है कि कांग्रेस की सूची कहां है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details