भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने बयान दिया है कि कांग्रेस में बड़े-बड़े राजा महाराजा बिक गए, लेकिन आदिवासी विधायक नहीं बिके. एससी-एसटी वर्ग के विधायक नहीं बिके. उन्होंने कहा कि इसके बाद ठोक बजाकर ऐसे लोगों को चुनाव में उतारा जाएगा, जो टिकाऊ हों, बिकाऊ न हों. वैसे भी इस बार इतनी सीटों से कांग्रेस सत्ता में आएगी कि बीजेपी को खरीदने का मौका ही नहीं मिलेगा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस नेता यदि निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरा तो उसे जिंदगी भर कांग्रेस में आने नहीं दिया जाएगा.
दिग्विजय सिंह का सिंधिया पर तंज, बोले- महाराजा बिक गए, आदिवासी नहीं बिके
पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह गुरुवार से तूफानी दौरे पर हैं. इस दौरान राजधानी भोपाल पहुंचे दिग्विजय सिंह ने सिंधिया समर्थकों और सीएम शिवराज पर निशाना साधा. पूर्व सीएम ने कहा कि महाराजा बिक गए लेकिन आदिवासी नहीं बिके. इसके अलावा दिग्विजय सिंह सीएम शिवराज को भी आड़े हाथों लेने से पीछे नहीं रहे.
टिकट के लिए कमलनाथ कर रहे सर्वे:विधानसभा चुनाव में समन्वयक की भूमिका निभा रहे दिग्विजय सिंह सिंगरौली दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि टिकट किसे मिलेगा यह कमलनाथ के सर्वे के आधार पर तय किया जाएगा. कमलनाथ सभी विधानसभा सीटों पर सर्वे करा रहे हैं. जिलों से उम्मीदवारों के प्रपोजल जाएंगे और इसके आधार पर एआईसीसी की कमेटी नाम फाइनल करेगी. दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस बार ठोक बजाकर ऐसे विधायक बनाए जाएंगे जो बिकाऊ न हों.
|
सिर्फ शिवराज की खेती की बढ़ी चार गुना आमदानी: दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज कहते हैं कि हमने किसानों की आमदनी दोगुनी कर दी. इस प्रदेश का एक भी किसान यह कह दे कि उनकी खेती से आय दोगुनी हो गई है, तो जो कहे मैं दंड भोगने को तैयार हूं. प्रदेश में सिर्फ शिवराज परिवार की खेती की आमदानी दोगुनी नहीं चौगुनी है, लेकिन उनके गांव को छोड़ वे विदिशा में खेती कर रहे हैं. खेती हो रही है फूलों की, दूध बिकवा रहे हैं. उनके परिवार की आमदानी जरूर चार गुना बढ़ी है. दिग्विजय सिंह ने कहा अब सरकार किसानों की ब्याज माफी कर रही है, जबकि कमलनाथ सरकार तो पूरा कर्ज ही माफ कर रहा था. ब्याज माफी के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बुलाया जा रहा है.