भोपाल। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं को 17 नवंबर को वोट करने शादी की तरह कार्ड बांटकर मतदान की अपील कर रहे हैं. इसके लिए निर्वाचन अधिकारी द्वारा घर-घर यह कार्ड बांटे जा रहे हैं. इस कार्ड के आखिर में बाल मनुहार भी है. इसमें लिखा है कि 17 नवंबर को वोट डालने जलूल-जलूल आना - वोट वीर. आमंत्रण की शुरुआत में लिखा गया है भेज रहे हैं इसे निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को 17 नवंबर भूल न जाना वोट डालने जाने को.
घर घर बांटे जा रहे स्नेह निमंत्रण:विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं से लगातार वोट डालने की अपील की जा रही है. मतदान के दिन वैसे भी सार्वजनिक अवकाश घोषित रहता है. लोगों को कहा जा रहा है कि इस दिन सबसे पहले मतदान करें और उसके बाद ही कोई दूसरा काम करें. मध्य प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 61 लाख 36229 है. मतदान की अपील करने के लिए जिस तरह से शादी का कार्ड छपवाकर मेहमानों को बुलाया जाता है. इस तरह वोट डालने के लिए वोटर को आमंत्रित किया जा रहा है. इसके लिए शादी के कार्ड की तरह स्नेह निमंत्रण भी प्रिंट कराए गए हैं. इन स्नेह निमंत्रण को मतदाताओं को वोटर पर्चियों के साथ बांटा जाएगा. इस आमंत्रण कार्ड में शादी के कार्ड के समान वोट डालने की दिनांक समय और स्थान लिखा गया है. जबकि निवेदक के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी का नाम वहीं दर्शनाभिलाषी के नीचे पीठासीन अधिकारी और समस्त मतदान दल लिखा गया है.