मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: दिग्विजय सिंह की कार्यकर्ताओं को हिदायत, संभावित प्रत्याशी पार्टी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ें - digvijay singh warns congress candidates

एमपी विधानसभा चुनाव पर नजरें गड़ाए दिग्विजय सिंह ने संभावित कांग्रेस उम्मीदवारों को पार्टी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने की चेतावनी दी है.

digvijay singh administering oath to party ticket
दिग्विजय सिंह का कार्यकर्ताओं को हिदायत

By

Published : Jun 6, 2023, 10:40 PM IST

राजगढ़।इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको जीतने के लिए कांग्रेस पूरा दम लगाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने दिग्विजय सिंह को मंडल लेवल पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने और कमजोर सीटों पर पार्टी को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है, लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सबसे बड़ा डर टिकट वितरण के बाद होने वाले असंतोष को लेकर है. यही कारण है टिकट दावेदारों की बढ़ रही संख्या से कांग्रेस चिंता में है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सोमवार को राजगढ़ जिले के सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के संभावित प्रत्याशियों को कांग्रेस पार्टी को हर हाल में समर्थन देने की शपथ दिलाई. दिग्विजय सिंह ने ब्लॉक मंडलम सेक्टर की बैठक में पार्टी के टिकट दावेदार और कार्यकर्ताओं से हाथ खड़ा कर 3 बार कहिए मंजूर है, मंजूर है, मंजूर है बुलवाते नजर आए.

पार्टी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना:दिग्विजय सिंह ने संभावित उम्मीदवारों से वादा करने के लिए कहा कि "कोई भी कांग्रेसी नेता विद्रोही नहीं होना चाहिए और पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. अगर कोई संभावित उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं और फिर उनका बहिष्कार करते हैं, उस उम्मीदवार को कांग्रेस पार्टी से हटा दिया जाएगा और फिर से पार्टी में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी." विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है ये सभी कार्यकर्ताओं को समझना चाहिए. इस बीच उन्होंने कहा कि "टिकट के इच्छुक सभी संभावित उम्मीदवारों को यह शपथ भी दिलाते हैं कि पार्टी द्वारा तय किए गए उम्मीदवार का सभी को समर्थन करना चाहिए. किसी को भी पार्टी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना चाहिए."

कुछ खबरें यहां पढ़ें

कांग्रेस पार्टी में भारी गुटबाजी: दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि "जिस विधानसभा क्षेत्र में दिग्विजय सिंह शपथ ले रहे हैं, वहां भाजपा का शासन है. ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी बढ़ रही है. दिग्विजय सिंह पहले ही ऐसा कर चुके हैं जिसे उन्होंने स्वीकार किया कि कांग्रेस संगठन कमजोर है. कांग्रेस पार्टी मुद्दों की कमी का सामना कर रही है. अब यह साफ होता जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में भारी गुटबाजी है और ये बातें अब खुलकर सामने आ रही हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details