भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में फिर सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने हारी हुई सीटों पर चुनाव के करीब 5 माह पहले उम्मीदवार का ऐलान करने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ऐसी तमाम सीटों को लेकर मंथन करने में जुटे हैं. दिग्विजय सिंह ऐसी हारी हुई सीटों का दौरा करने में जुटे हैं. इस दौरान वे जमीनी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से चर्चा कर नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहे हैं. उधर कमलनाथ ने 17 अप्रैल को पार्टी की रणनीति तय करने पदाधिकारियों की बड़ी बैठक बुलाई है.
दिग्विजय सिंह के दौरे:पिछले विधानसभा चुनाव में नर्मदा यात्रा से पार्टी की जमीन तैयार करने के बाद इस बार दिग्विजय सिंह हारी हुई सीटों का दौरा कर रहे हैं. बुधवार को सागर जिले की विधानसभा सीटों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके पहले वे ग्वालियर चंबल और विंध्य क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर जा चुके हैं. अपने दौरों के दौरान दिग्विजय सिंह जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं और इसकी रिपोर्ट कमलनाथ को दे रहे हैं. बुधवार को दिग्विजय सिंह सागर जिले की सुरखी विधानसभा पहुंचे. यह सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती रही, हालांकि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीजेपी में जाने के बाद इस सीट पर बीजेपी का झंडा लहराने लगा है.