भोपाल। पूर्व मंत्री दीपक जोशी का बीजेपी छोड़ना तकरीबन तय हो गया है. दीपक जोशी ने भोपाल में अपना सरकारी मकान भी खाली कर दिया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा बीजेपी छोड़ना अब तय है. 6 मार्च को दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि चुनावी साल में इस बड़े झटके को संभालने आखिरी दम तक बीजेपी कोशिश कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया में बयान जारी कर इस मामले को संभालने के संकेत देते हुए कहा था कि दीपक जोशी हमारे वरिष्ठ सदस्य हैं, छोटी मोटी बातें होती रही हैं. हम संवाद से सब समाधान निकाल लेंगे. हालांकि बीजेपी के मान मनौव्वल का अब दीपक जोशी पर असर होता दिखाई नहीं दे रहा.
कांग्रेस में रोशन होगा बीजेपी का दीपक: लंबे वक्त से पार्टी में हाशिए पर रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी अब पार्टी में रुकने के मूड में नहीं दिख रहे. ईटीवी भारत से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि वे बीजेपी छोड़ना तय कर चुके हैं और 6 मई को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इसके पहले उन्होंने भोपाल का सरकारी आवास भी खाली कर दिया. हालांकि आखिरी दम तक बीजेपी की ओर से दीपक जोशी को मनाए जाने की कोशिशें जारी हैं. उनके इन तेवरों के पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा बयान जारी कर ये कह चुके थे कि दीपक जोशी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य हैं. अगर कोई छोटी-मोटी बात होगी तो उसे संभाल लिया जाएगा.