मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cow politics in MP: एमपी में काऊ पॉलीटिक्स, BJP-कांग्रेस के बाद अब कम्प्यूटर बाबा की गौ माता बचाओ यात्रा - कंप्यूटर बाबा गौ माता बचाओ यात्रा

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बयानों, आरोपों-प्रत्यारोपों और पोस्टर राजनीति के बाद अब काऊ पॉलिटिक्स शुरु हो गई है. कंप्यूटर बाबा गौ माता बचाओ यात्रा निकालने जा रहे.

Cow politics in MP
एमपी में काऊ पॉलिटिक्स

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 5:34 PM IST

भोपाल।सनातन के साथ हिंदुत्व पर सवार हो रहे 2023 के विधानसभा चुनाव में अब गाय की भी एंट्री हो गई है. ये और बात है कि इस बार चुनाव में गाय का प्रवेश राजनीतिक दलों ने नहीं चुनाव के वक्त ही हमेशा एक्टिव होने वाले कम्प्यूटर बाबा ने किया है. कम्प्यूटर बाबा एमपी के चालीस जिलों समेत करीब 150 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर गायों की दुर्दशा के खिलाफ गौ माता बचाओ जन जागरण यात्रा निकालने जा रहे हैं. मुद्दा एक ही है गौ रक्षा. हालांकि गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वरानंद महाराज का दावा है कि मध्यप्रदेश ही वो राज्य है, जहां सरकार ने गौ माता के संरक्षण के लिए 1500 करोड़ रुपए गौ शालाओं के निर्माण पर खर्च कर दिए हैं.

चुनावी माहौल में गौ रक्षा का मुद्दा और कम्प्यूटर बाबा: मुद्दा गायों की रक्षा का है. मुद्दा उठाने वाले वही कम्प्यूटर बाबा हैं, जो पिछले चुनाव में भी इन्हीं दिनों सक्रिय हुए थे. इस बार कम्प्यूटर बाबा षटदर्शन समिति के सात गौ माता की उपेक्षा और दुर्दशा से आहत होकर यात्रा निकाल रहे हैं. 24 सितंबर से मध्यप्रदेश में शुरु हो रही, इस यात्रा का एक ही लक्ष्य है गौ माता की रक्षा के लिए जनजागरण. गौ माता बचाओ यात्रा में कम्प्यूटर बाबा 40 जिलों समेत करीब 150 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर पहुंचेंगे. मुद्दा एक ही है कि सियासी दल गायों की दुर्दशा पर ध्यान दें. समय भी उन्होंने चुनाव का ही चुना है. इस मुद्दे को हालांकि कम्प्यूटर बाबा पहले भी उठाते रहे हैं. बीच में उन्होंने रायसेन जिले में धरना दिया था कि जहां गाय बैठी हैं, वहीं मैं भी बैठूंगा. अब गाय के लिए यात्रा की तैयारी है.

सरकार तो काम कर रही है संत समाज को जगाएं: गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद से जब ईटीवी भारत ने इस बारे में बातचीत की तो उनका कहना था कि "सड़क पर जो गाय छूटी है, अगर उसकी जागरुकता के लिए कम्प्यूटर बाबा या जो भी संत प्रयास कर रहे हैं, उसका स्वागत है. संतों को तो काफी पहले इसके लिए मैदान में आना था. उन्हें पालकों से कहना चाहिए कि अपने गौवंश को सड़क पर ना छोड़ें. अखिलेश्वरानंद का कहना है कि सरकार तो अपनी ओर से गौ शालाओं के लिए 15 सौ करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है. नई गौ शालाओं के निर्माण किए गए."

सिंधिया ने दिए गौ शाला में दान किए दो करोड़: गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वानंद कहते हैं "हमने व्यापक अपील की थी हर व्यक्ति गौवंश के भरण पोषण के लिए प्रतिदिन दस रुपए दान करे. इसका व्यापक असर हुआ. अभी तक गौ शाला में जो पोर्टल दिखा रहा है. नौ लाख रुपए जमा हुए है. जो बड़ी राशि दी गई है. उसमें सबसे बड़ी धनराशि दो करोड़ रुपए ग्वालियर की लाल टिपारा गौ शाला में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए हैं. अखिलेश्वरानद ने कहा कि हम 270 करोड़ रुपए ज्यादा गौशालाओं में गायों के भोजन के लिए देते हैं. भोजन के लिए एक गौवंश को प्रतिदिन 20 रुपये खर्च किये जाते हैं. प्रदेश में इस समय 1800 गौशालाएं संचालित हैं."

यहां पढ़ें...

सनातन की बात करने वाले बताएं गौ माता रोड पर क्यों:गौमाता की रक्षा के लिए यात्रा निकालने जा रहे कम्प्यूटर बाबा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि आप एमपी के किसी हिस्से में चले जाएं. गौ माता रोड पर पड़ी हैं. इनकी चिंता कौन करेगा. इसीलिए हम जनता के बीच जा रहे हैं. कह रहे हैं कि गौ शालाएं बनाई हैं. आप दस हजार गौ शालाएं भी बना चुके हैं, लेकिन किसी गौ संवर्धन बोर्ड का क्या मतलब, अगर गायों को सड़क पर आना पड़े. हम जनता के सामने सरकार को भी आगाह कर रहे हैं कि सनातन की बात करने वाले बताएं कि गौ माता रोड पर क्यों हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details