भोपाल।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना तीन दिसंबर को होने वाली है, मतगणना की तैयारियां पूरी हो गई हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना केंद्र में मोबाइल और कैलकुलेटर ले जाने को प्रतिबंधित किया है. आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश अनुपम राजन ने प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चर्चा की.
मतगणना केंद्र में मोबाइल और कैलकुलेटर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा:बैठक में तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना की व्यापक तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उप निर्वाचन आयुक्त भादू एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने कहा कि मतगणना केंद्र पर पासधारक ही प्रवेश कर सकेंगे. किसी भी अनाधिकृत और अवांछित व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा. मतगणना केंद्र में मोबाइल और कैलकुलेटर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा, सिर्फ मतगणना कराने में तैनात मतगणना कर्मी ही कैलकुलेटर का उपयोग कर सकेंगे.
उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि मतगणना केंद्र में सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थित एवं चाक-चैबंद रहें. निर्वाचन से जुड़ी सभी सूचनाएं प्रेक्षकों, राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों, मीडिया और जनसामान्य को देते रहें, जिससे किसी भी प्रकार की असत्य या भ्रामक सूचनाएं प्रसारित न हों. किसी भी प्रकार की संवादहीनता की स्थिति नहीं रहनी चाहिए.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना रहेगा प्रतिबंधित: 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर अवधेश गोस्वामी ने बताया कि 'स्ट्रांग रूम में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट चाहे वह स्मार्ट वॉच ही क्यों ना हो उसे भी अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही मोबाइल फोन कैलकुलेटर इत्यादि किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मतगणना के समय अंदर नहीं जाएगा. मतगणना की ड्यूटी संभालने वाले कर्मचारियों के फोन भी जमा कर लिए जाएंगे. केवल मीडिया कर्मचारियों को मीडिया सेंटर तक की मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी. स्मार्ट वॉच पहने हुए किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल तक नहीं जाने दिया जाएगा.'
तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित:अवधेश गोस्वामी ने बताया कि 'मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष प्लान तैयार किया गया है. जिसमें पुराने जेल परिसर के चारों और बैरिकेड्स लगाकर पुलिस वाले को वहां तैनात किया जाएगा. जेल के मुख्यद्वार पर भारी संख्या में जिला बल तैनात रहेगा. इसके साथ ही स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक जाने की चौकसी के लिए सीआरएपीएफ का बल लगाया जा रहा है. अंदर के सभी रास्तों की सीसीटीवी के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी.