मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में घर-घर पहुंचेगी कांग्रेस, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर रणनीति तैयार

मध्यप्रदेश में निकाली कई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद प्रदेश में कांग्रेस ग्राम और ब्लॉक स्तर पर यात्राएं निकालेगी. यह यात्राएं पैदल निकलेंगी, जिसमें क्षेत्र के कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहेंगे. इसके जरिए जहां स्थानीय स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जाएगा.

Kamal Nath former CM
कमलनाथ पूर्व सीएम

By

Published : Dec 25, 2022, 7:20 PM IST

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत घर-घर पहुंचने की रणनीति बनाने में जुटी है. इस अभियान के तहत राज्य स्तर से लेकर गांव, ब्लॉक और जिला स्तर कार्यक्रम किए जाएंगे. इस दौरान कांग्रेस डोर-टू डोर जनसपंर्क करेगी. साथ ही लोगों को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य और राज्य सरकार की विफलताओं को गिनाएगी.

सरकार की विफलता और 15 माह के कामकाज बताएगी कांग्रेस:मध्यप्रदेश में निकाली कई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद प्रदेश में कांग्रेस ग्राम और ब्लॉक स्तर पर यात्राएं निकालेगी. यह यात्राएं पैदल निकलेंगी, जिसमें क्षेत्र के कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहेंगे. इसके जरिए जहां स्थानीय स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जाएगा. वहीं जनता के बीच भी कांग्रेस इसके जरिए पहुंचेगी. कांग्रेस का हाथ से जोड़ो हाथ अभियान 26 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. दो माह चलने वाले इस अभियान को लेकर जिला स्तर पर बैठकें की जा रही है. कांग्रेस रणनीति बना रही है कि इस अभियान के जरिए कांग्रेस जहां लोगों के बीच बीजेपी सरकार की विफलताओं को गिनाएगी, वहीं कमलनाथ की 15 माह की सरकार के निर्णयों और उपलब्धियों को बताया जाएगा. अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता एक-एक मतदाता के घर दस्तक देंगे.

MP में प्रियंका का बड़ा दांव, चुनावी साल में मामा की भांजियों पर फोकस, महिला क्राइम रेट के आंकड़े गिनाएगी कांग्रेस

प्रियंका गांधी की अगुवाई में महिला मार्च:उधर कांग्रेस महिला वर्ग को पार्टी विचारधारा से जोड़ने के लिए महिला मार्च निकालने की भी तैयारी कर रही है. महिला कांग्रेस ने इसके लिए जिला स्तर तक अपनी कार्यकारिणी तैयार कर ली है. युवा वर्ग को पार्टी से जोड़ने के लिए कॉलेज स्तर तक भी कार्यक्रम किए जा रहे हैं. महिला मोर्चा ने अपनी महिला पदाधिकारियों को महिला सदस्यों की संख्या को बढ़ाने के लिए टारगेट दिए हैं. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी की अगुवाई में प्रदेश के बड़े शहरों में महिला मार्च निकाला जा सकता है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव के पहले महिला वर्ग को लुभाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details