मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता अजय सिंह का 'महाराज' पर तंज, चुनाव नहीं खरीद-फरोख्त ही करा सकते हैं सिंधिया, CM बोले- सभी दिग्गज लड़ेंगे इलेक्शन - कांग्रेस नेता अजय सिंह का महाराज पर तंज

MP Assembly Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी सूची जारी कर दी गई है. सोमवार को दूसरी लिस्ट में 39 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. इस लिस्ट में बीजेपी ने कई दिग्गजों को मैदान में उतारा है. जिसे लेकर कांग्रेस अब बीजेपी पर तंज कस रही है.

Ajay Singh and Scindia
अजय सिंह और सिंधिया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 4:38 PM IST

अजय सिंह का सिंधिया पर तंज

भोपाल। बीजेपी की उम्मीदवारों की सूची को लेकर कांग्रेस नेता अजय सिंह ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. अजय सिंह ने मीडिया से एक सवाल के जवाब में कहा कि "ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए विधानसभा चुनाव बहुत छोटी बात है. विधानसभा में वे खरीद फरोख्त तो करा सकते हैं, लेकिन लड़ने के लिए उनमें हिम्मत नहीं है. अब तो वह राज्यसभा में ही रहेंगे, लोकसभा भी नहीं लड़ सकते." अजय सिंह से सवाल किया गया था कि बीजेपी की अगली सूची में क्या सिंधिया का भी नाम हो सकता है.

वहीं अजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का धन्यवाद देते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि उन्हें जमीनी हकीकत समझ आ गई. इसलिए आखिरी चुनाव में सभी को मौका दे दिया. उधर सीएम शिवराज सिंह ने सूची को लेकर कहा कि "यह अदभुत और अभूतपूर्व है. इसने बीजेपी की महाविजय को सुनिश्चित कर दिया है. सभी दिग्गज चुनाव लड़ेंगे."

अरुण यादव बोले सूची से साफ हो गया, बीजेपी चुनाव हार रही: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की ताजा सूची में केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों को मैदान में उतारे जाने को लेकर कांग्रेस नेता अजय सिंह ने निशाना है. अजय सिंह ने कहा कि "अब कोई बचा है क्या...जितने धुरंधर थे, सभी को चुनाव में उतार दिया. इससे समझ आ रहा है कि बीजेपी बहुत डरी हुई है. इतने केन्द्रीय मंत्री यहां चुनाव में उतर गए हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि जमीनी हकीकत आपने समझ ली है. इसलिए आखिरी चुनाव में इन सभी को मौका दिया."

बीजेपी को नहीं मिल रहे उम्मीदवार: कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा "दुख की बात तो यह है कि वरिष्ठ मंत्री केन्द्र के हैं. कहीं यह चुनाव हार न जाएं, यदि ऐसा हुआ तो फिर क्या होगा. तब तो संदेश 2024 के लिए बेहद खराब होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों को मैदान में उतारा है. उससे लगता है कि बीजेपी को अब उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे. इससे साफ हो गया है कि बीजेपी चुनाव हार रही है, लेकिन अब यह किसी को भी चुनाव मैदान में उतार दें, जनता भी समझ गई है कि बीजेपी की नैया डूबने वाली है."

चुनावी लिस्ट से जुड़ी खबर यहां पढ़ें...

अरुण यादव ने साधा निशाना:दरअसल बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की जो दूसरी सूची जारी की है. उसमें 3 केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल को चुनाव मैदान में उतारा गया है. बीजेपी की सूची को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह हर हफ्ते प्रदेश का चक्कर लगा रहे हैं. उन्हें पता है कि उनकी दाल पतली है और भाजपा की रवानगी तय है. इतने सांसद, केन्द्रीय मंत्री चुनाव लड़ेंगे, सबका स्वागत है. हम तो चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह भी एक-एक सीट का चयन कर लें. अगर चाहें तो आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी आ जाए. मगर दो तिहाई सीट के साथ कांग्रेस सरकार बनाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details