भोपाल। बीजेपी की उम्मीदवारों की सूची को लेकर कांग्रेस नेता अजय सिंह ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. अजय सिंह ने मीडिया से एक सवाल के जवाब में कहा कि "ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए विधानसभा चुनाव बहुत छोटी बात है. विधानसभा में वे खरीद फरोख्त तो करा सकते हैं, लेकिन लड़ने के लिए उनमें हिम्मत नहीं है. अब तो वह राज्यसभा में ही रहेंगे, लोकसभा भी नहीं लड़ सकते." अजय सिंह से सवाल किया गया था कि बीजेपी की अगली सूची में क्या सिंधिया का भी नाम हो सकता है.
वहीं अजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का धन्यवाद देते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि उन्हें जमीनी हकीकत समझ आ गई. इसलिए आखिरी चुनाव में सभी को मौका दे दिया. उधर सीएम शिवराज सिंह ने सूची को लेकर कहा कि "यह अदभुत और अभूतपूर्व है. इसने बीजेपी की महाविजय को सुनिश्चित कर दिया है. सभी दिग्गज चुनाव लड़ेंगे."
अरुण यादव बोले सूची से साफ हो गया, बीजेपी चुनाव हार रही: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की ताजा सूची में केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों को मैदान में उतारे जाने को लेकर कांग्रेस नेता अजय सिंह ने निशाना है. अजय सिंह ने कहा कि "अब कोई बचा है क्या...जितने धुरंधर थे, सभी को चुनाव में उतार दिया. इससे समझ आ रहा है कि बीजेपी बहुत डरी हुई है. इतने केन्द्रीय मंत्री यहां चुनाव में उतर गए हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि जमीनी हकीकत आपने समझ ली है. इसलिए आखिरी चुनाव में इन सभी को मौका दिया."