मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP की सियासत में आदिवासियों की रफ्तार, जानें क्या है विक्रांत भूरिया का अगला प्लान - Vikrant Bhuria Flite News

एमपी में रफ्तार पकड़ रही जातिवादी सियासत ने BJP और कांग्रेस का टेंशन बढ़ा दिया है. आदिवासी नेता और कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया की नजर अब उनके पिता के विधानसभा क्षेत्र पर टिकी हुई है. भूरिया ने चुनाव से पहले ही पूरा प्लान तैयार कर लिया है, लेकिन सवाल यह है कि, क्या कांग्रेस पार्टी युवाओं को मौका देगी या फिर एक बार बुजुर्गों पर ही दांव खेलेगी.

MP Congress Vikrant Bhuria
एमपी कांग्रेस विक्रांत भूरिया

By

Published : Feb 24, 2023, 6:21 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में साल 2023 का विधानसभा चुनाव बीते चुनावों की अपेक्षा अलग नजर आने वाला है. इस चुनाव में अब जातिवादी सियासत हावी होती नजर आ रही है. एमपी में कई जातिवादी संगठन हैं जो चुनाव प्रभावित करने के लिए कमर कस चुके हैं. कुछ संगठन तो ऐसे भी हैं जो 2023 का चुनाव बड़े दम-खम के साथ लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें से ज्यादातर संगठन दलित और आदिवासी समाज से जुड़े हैं. विधानसभा चुनाव होने को महज कुछ महीने ही बचे हैं. आदिवासी नेता पुत्र डॉ. विक्रांत भूरिया को झाबुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए विक्रांत ने अपने इलाके में सियासी तैयारी शुरू कर दी है.

बांध, भ्रष्टाचार और नल-जल का उठाया मुद्दा: कुछ दिन पहले विक्रांत भूरिया ने पीएचई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ धमकी दी और कहा कि, इस योजना में कोई अड़ंगा लगाए तो ऑफिस में घुसकर कॉलर पकड़कर बाहर निकाल देंगे. विक्रांत भूरिया ने यह भी कहा था अब हाथ नहीं जोड़ेंगे. काम नहीं किया तो तमाचा मार देंगे. दरअसल पेटलावद विधानसभा के पारा गांव और उसके आसपास की पंचायतों में कांग्रेस ने 3 साल से ठप पड़ी नल-जल योजना को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी शामिल हुए थे.

बच्चे से हाथ मिलाते विक्रांत भूरिया

भूरिया को बताया था 'भगवान': आपको बता दें विक्रांत भूरिया उस वक्त चर्चा में आए थे जब अहमदाबाद की फ्लाइट में एक यात्री बीमार हो गया था. विक्रांत ने उनकी जान बचाई थी. इस घटना के बाद परिवार ने डॉ विक्रांत भूरिया को भगवान बताया था. इंडिगो एयरलाइंस ने भी डॉ विक्रांत भूरिया की जमकर तारीफ की थी. अभी राजनीति के साथ-साथ विक्रांत भूरिया मरीजों को भी देखते हैं. इसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग काफी है.

MP की राजनीति से मिलती-जुलती खबरें जरूर पढ़ें

कांग्रेस ने आदिवासी चेहरे पर खेला दांव:विक्रांत भूरिया के पिता कांतिलाल भूरिया दिग्विजय सिंह खेमे से आते हैं. दिग्विजय सिंह के कारण विक्रांत भूरिया को यूथ कांग्रेस की कमान दी गई थी. दूसरा कारण यह भी है कि, आदिवासी वोट बैंक को रिझाने के लिए बीजेपी कांग्रेस दोनों अपनी कोशिशों में लगी हुई है. ऐसे में 2023 को देखते हुए कॉग्रेस ने आदिवासी चेहरे को सामने रखा. इससे उसे आदिवासियों के साथ युवा वोटर्स का साथ मिल सकता है. हालांकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में डॉ विक्रांत भूरिया झाबुआ से चुनाव हार गए थे. उन्हें बीजेपी के गुमान सिंह डामोर ने हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details