मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: Congress MLA आरिफ मसूद ने दिया CM शिवराज को खुला चैलेंज,दम है तो सामने लड़ें - आरिफ मसूद का शिवराज को खुला चैलेंज

भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुला चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा मेरी विधानसभा से चुनाव लड़कर दिखाएं, मैं ईमानदार छवि का नेता आप को हरा दूंगा. (Arif Masood challenge to Shivraj)

arif masood challenge to shivraj
आरिफ मसूद का शिवराज को चैलेंज

By

Published : Jun 17, 2023, 7:34 PM IST

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का शिवराज को खुला चैलेंज

भोपाल।मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव से पहले ही बयानबाजी और चुनावी माहौल तैयार करने को लेकर नेता तरह-तरह के भाषण दे रहे हैं. भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुली चुनौती दी है. आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनकी विधानसभा क्षेत्र मध्य भोपाल से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया है.

आरिफ मसूद का दावा:आरिफ मसूद अपने विधानसभा क्षेत्र बुधवारा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. मुस्लिम बाहुल्य वाले क्षेत्र में मंच से आरिफ मसूद ने इस चैलेंज को देते हुए कहा "मध्य विधानसभा क्षेत्र में उन्हें बीजेपी का कोई भी नेता सामने आकर नहीं हरा सकता, क्योंकि बीजेपी सिर्फ पीठ पीछे, हमें आपस में लड़ाकर, भिड़ाकर और Whatsapp पर कुछ भी फालतू चीजें चलाकर चुनाव जीत सकती है. लेकिन बीजेपी के लोग हमारे सामने आकर चुनाव नहीं लड़ सकते. "(Arif Masood challenge to Shivraj)

शिवराज पर कांग्रेस का निशाना: दरअसल, जिस क्षेत्र से आरिफ मसूद चुनाव लड़ते हैं, इस मध्य विधानसभा क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम वोटरों की संख्या लगभग बराबर है. ऐसे में इस क्षेत्र में जितने वोट हिंदुओं के उन्हें मिलते हैं, लगभग उतने ही मुस्लिम वोट भी कांग्रेस को ही मिले हैं. ऐसे में मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण को लेकर आरिफ मसूद ने बीजेपी पर निशाना साधा था और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुला चैलेंज करते हुए मध्य विधानसभा से बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ने की चेतावनी दी थी.

पढ़ें ये खबरें...

कई वादे होंगे पूरे:आरिफ मसूद का यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है. इस सभा में आरिफ मसूद ने कांग्रेस की सरकार आने पर एक बार फिर कहा कि 500 रुपए सिलेंडर दिए जाने और 100 यूनिट तक बिजली माफ और 200 तक हाफ किए जाने का भी ऐलान किया. आरिफ मसूद ने कहा कि प्रियंका गांधी जबलपुर से चुनावी शंखनाद कर चुकी हैं और कह चुकी हैं कि जिस तरह कर्नाटक में आते ही 5 वादे पूरे किए गए. ऐसे ही मध्यप्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो सबसे पहले 5 वादों को पूरा किया जाएगा. इसमें बहनों को 1500 रुपए आदि शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details