भोपाल।चुनावी साल में सत्ता पक्ष और विपक्ष महिला वर्ग को रिझाने में जुटा हुआ है. राज्य सरकार द्वारा लांच की गई लाडली बहना योजना के बाद विपक्ष अब 9 मई से कांग्रेस नारी सम्मान योजना की शुरूआत करने जा रही है. कांग्रेस ने इसके लिए मंगलवार का दिन चुना है. खास बात यह है कि शिवराज सरकार ने इस योजना के लिए जहां कई तरह की पात्रता शर्तें रखी हैं. वहीं कांग्रेस ने योजना के किसी तरह की पात्रता नहीं मांगी है. कांग्रेस इस योजना के तहत 1500 महीना और 500 रुपए में सिलेंडर देगी.
कांग्रेस ने रखी योजना के लिए कोई शर्त: प्रदेश सरकार ने योजना के लिए आयु सीमा, आय की सीमा और अन्य शर्तें रखी हैं, लेकिन कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के लिए किसी भी तरह की शर्तें नहीं रखी है. कांग्रेस ने इस योजना के लिए फार्म तैयार कराए हैं. जिन्हें कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं से भरवाएंगे. इस फार्म में महिलाओं के नाम, नंबर, आधार कार्ड, समग्र आईडी सहित अन्य जानकारी भरवाई जाएगी. फार्म के अंत में महिला से उनकी स्वघोषणा कराई जाएगी. यानी वे जो जानकारी दे रही हैं, वह सही है. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि इस योजना के तहत 1500 रुपए माह और 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा. फार्म में कमलनाथ की तरफ से लिखा गया है कि वे यह देने के लिए वचनबद्ध हैं.