मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vikram Mastal Vs Shivraj: 'शिव' को टक्कर देने चुनावी मैदान में 'हनुमान', जानिए कांग्रेस ने बुधनी से किस उम्मीदवार पर खेला दांव - budhni assembly seat

Hanuman Ji Contest Against CM Shivraj: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एमपी कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, 144 विधानसभा सीटों में बुधनी का भी नाम है. जहां सीएम शिवराज के खिलाफ कांग्रेस ने एक एक्टर विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा है. फिलहाल आइए जानते हैं कौन हैं विक्रम मस्ताल-

vikram Mastal vs shivraj singh chouhan
शिवराज के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे विक्रम मस्ताल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 2:10 PM IST

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ भेदने के लिए कांग्रेस ने अभिनय की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले विक्रम मस्ताल को चुनाव मैदान में उतारा है. विक्रम मस्ताल ने जुलाई माह में ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी और उसके बाद से ही वह सक्रियता के साथ काम कर रहे थे. इधर कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक "बुधनी से पार्टी ने एक मजबूत कैंडिडेट उतारा है, ऐसे भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक तरह से एक एक्टर है और इस तरह एक एक्टर को रियल लाइफ का एक्टर चुनौती देगा."

कौन है विक्रम मस्ताल:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी विधानसभा क्षेत्र से चुनौती देने मैदान में उतरे कांग्रेस के विक्रम मस्ताल एक अभिनेता हैं, 2008 में जब रामानंद सागर ने दूसरी बार रामायण धारावाहिक बनाया था तो उसमें विक्रम मस्ताल ने भगवान हनुभगवान हमान का रोल अदा किया था. विक्रम मस्ताल मूल रूप से बुधनी के ही निवासी है, उन्होंने भोपाल की बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है और उसके बाद वे अभिनय की दुनिया में चले गए थे. विक्रम मस्ताल ने टीवी सीरियल के अलावा मूवी में भी काम किया है. गंगा, रजिया सुल्तान के अलावा 2019 में रिलीज हुई सस्पेंस फिल्म में भी विक्रम मस्ताल दिखाई दिए थे. विक्रम ने कई वेब सीरीज में भी काम किया है, जिसमें आश्रम 3 में वे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखाई दिए थे.

क्या शिवराज का गढ़ भेद पाएंगे अभिनेता विक्रम:बुधनी विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मजबूत गढ़ रहा है, शिवराज सिंह चौहान इस सीट से लगातार चार चुनाव जीत चुके हैं. 2006 में शिवराज सिंह चौहान ने इस सीट से चुनाव लड़ा था और उसके बाद 2008, 2013 और 2018 के चुनाव में भी हुए इस सीट से लगातार चुनाव जीतते आए हैं. हालांकि कांग्रेस ने इस सीट को जीतने के लिए काफी कोशिश की है. 2018 की विधानसभा चुनाव मैं कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन वे करीब 60,000 वोटों से चुनाव हार गए थे.

Read More:

एक एक्टर का दूसरे एक्टर से मुकाबला:कांग्रेस ने इस विधानसभा सीट पर आखिरी चुनाव 1998 में जीता था, 1998 में कांग्रेस के देव कुमार पटेल आखरी बार कांग्रेस की तरफ से चुनाव जीत सके थे. उधर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज नाम कहा कि कांग्रेस ने पहली सूची में दमदार प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ इस बार उन्हें के गृह जिले के अभिनेता विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा गया है. बुधनी में कांग्रेस के एक असली एक्टर का एक नकली एक्टर से मुकाबला होगा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ हमेशा कहते हैं कि शिवराज एक एक्टर हैं जो लोगों से झूठ बोलकर ठगने का काम करते हैं."

Last Updated : Oct 15, 2023, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details