भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देश भर में घर-घर चलो अभियान चला रही है. एमपी में अभी तक केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं ने अलग-अलग शहर में जाकर मोदी के 9 साल के कार्यकाल का गुणगान किया. मकसद साफ है की 2024 में फिर से घर-घर मोदी को लाना है, लेकिन इस बीच जिन राज्यों में चुनाव है, उनमें प्रदेश के बड़े नेता अब घर-घर चलो अभियान के तहत सड़कों पर उतर आए हैं. भोपाल में सत्ता से लेकर संगठन के प्रमुखों ने शहर के अलग-अलग जगह से घर-घर पहुंचने के अभियान की शुरुआत कर दी है. (House to House Public Relations)
बीजेपी गिना रही मोदी सरकार की उपलब्धियां: सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 9:30 बजे लालघाटी के मंदिर से मोदी के 9 साल की यात्रा का शुभारंभ किया. ये विधानसभा क्षेत्र विधायक रामेश्वर शर्मा का है. यही से पूजा-अर्चना के बाद घर घर जनसंपर्क अभियान का आगाज किया गया. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी घर-घर संपर्क कर यात्रा की शुरुआत उत्तर विधानसभा क्षेत्र से की, जो की फिलहाल कांग्रेस के कब्जे में है. उत्तर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया. इसमें मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी देश में महाजनसंपर्क अभियान चला रही है.
अभियान से जुड़ने के लिए बीजेपी ने जारी किया नंबर: जिन लोगों को यदि कुछ समस्या है तो पार्टी की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिसमें व्यक्ति की समस्या का समाधान किया जाएगा. प्रदेश में बीजेपी की धड़कने बढ़ी हुई हैं, जहां कई सर्वे कांग्रेस की सरकार के आने की बात कर रहे हैं. इससे भाजपा चौकन्नी हो गई है, उसे भी लग रहा है कि अभी भी बहुत वक्त है. (MP Mai Chunav Hai)