मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: CM ने किया घर-घर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत, 30 जून तक 65 हजार बूथों पर पहुंचेगी बीजेपी - cm start house to house public relations

मध्यप्रदेश में बीजेपी मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर घर-घर चलो अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत सीएम शिवराज और पार्टी के नेता सड़क पर उतकर लोगों से मिल रहे हैं. (House to House Campaign)

MP Assembly Election 2023
Etv Bharat

By

Published : Jun 20, 2023, 7:14 PM IST

घर घर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत

भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देश भर में घर-घर चलो अभियान चला रही है. एमपी में अभी तक केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं ने अलग-अलग शहर में जाकर मोदी के 9 साल के कार्यकाल का गुणगान किया. मकसद साफ है की 2024 में फिर से घर-घर मोदी को लाना है, लेकिन इस बीच जिन राज्यों में चुनाव है, उनमें प्रदेश के बड़े नेता अब घर-घर चलो अभियान के तहत सड़कों पर उतर आए हैं. भोपाल में सत्ता से लेकर संगठन के प्रमुखों ने शहर के अलग-अलग जगह से घर-घर पहुंचने के अभियान की शुरुआत कर दी है. (House to House Public Relations)

बीजेपी गिना रही मोदी सरकार की उपलब्धियां: सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 9:30 बजे लालघाटी के मंदिर से मोदी के 9 साल की यात्रा का शुभारंभ किया. ये विधानसभा क्षेत्र विधायक रामेश्वर शर्मा का है. यही से पूजा-अर्चना के बाद घर घर जनसंपर्क अभियान का आगाज किया गया. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी घर-घर संपर्क कर यात्रा की शुरुआत उत्तर विधानसभा क्षेत्र से की, जो की फिलहाल कांग्रेस के कब्जे में है. उत्तर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया. इसमें मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी देश में महाजनसंपर्क अभियान चला रही है.

बीजेपी का घर घर चलो अभियान

अभियान से जुड़ने के लिए बीजेपी ने जारी किया नंबर: जिन लोगों को यदि कुछ समस्या है तो पार्टी की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिसमें व्यक्ति की समस्या का समाधान किया जाएगा. प्रदेश में बीजेपी की धड़कने बढ़ी हुई हैं, जहां कई सर्वे कांग्रेस की सरकार के आने की बात कर रहे हैं. इससे भाजपा चौकन्नी हो गई है, उसे भी लग रहा है कि अभी भी बहुत वक्त है. (MP Mai Chunav Hai)

कमलनाथ के साथ कांग्रेस पर बोला हमला: सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा की कि कमलनाथ ने अपनी चक्की में डेढ़ साल जनता को पीसा. साथ ही कमलनाथ के अधिकारियों को देख लेने की धमकी पर मुख्यमंत्री शिवराज बोले कि अधिकारियों - कर्मचारियों को चेतावनी देना गलत है. अब कमलनाथ अधिकारियों-कर्मचारियों को धमका रहे हैं, लेकिन वे ध्यान दे प्रदेश के विकास में अधिकारियों-कर्मचारियों का योगदान महत्वपूर्ण है.

बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान

यहां पढ़ें...

कांग्रेस को जनता नहीं करेगी माफ:गीता प्रेस को सम्मान मिलने पर सियासत जारी है. अब एमपी के सीएम शिवराज भी इस जंग में कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा गीता प्रेस को ये सम्मान मिलना चाहिए था. आज लोग धार्मिक साहित्य का अध्ययन गीता प्रेस से ही करते हैं. वहीं गीता प्रेस को सम्मान मिलने पर कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा कि उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. सीएम ने कहा कि मैंने भी धार्मिक साहित्य का अध्यन गीता प्रेस से प्रकाशित पुस्तकों को पढ़कर ही किया है.

रणनीति बनाने में जुटी बीजेपी: बता दें एमपी चुनाव से पहले बीजेपी अपनी रणनीतियां बनाने में जुटी हुई है. इस बीच बीजेपी ने महा जनसंपर्क अभियान का शंखनाद किया है. अभियान के तहत बीजेपी 30 जून तक प्रदेश के 65 हजार बूथों पर पहुंचकर घर-घर संपर्क करेगी और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई जाएंगी. अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री हुजूर विधानसभा के बूथ क्रमांक 45 स्थित जैन मंदिर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details