भोपाल।सिंधिया समर्थक मंत्रियों के बारे में फैसला अपने मन से ना तो शिवराज कर सकते ना ही संगठन. इसके लिए प्रदेश संगठन को पहले केंद्रीय हाई कमान से इजाजत लेनी पड़ती है. इसके बाद सिंधिया की सहमति भी जरूरी है. लंबे समय से मंत्रियों के प्रभार वाले जिले बदलने की बात हो रही थी, लेकिन सिंधिया के चलते पेंच अड़ा था. कोर कमेटी की बैठक में मंत्रियों को मैदान में सक्रियता दिखाने के निर्देश दिए गए साथ ही मंत्रियों को प्रभार वाले जिलों में रात्रि विश्राम के लिए कहा गया है.
कार्यकर्ताओं से बढ़ाएं मेलजोल:कोर ग्रुप की बैठक में सीएम और संगठन के नेताओं का फोकस शिकवे शिकायतों और खास तौर से कार्यकर्ताओं की नाराजी दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. शिवराज सिंह ने अपने मंत्रियों के बीच और घनिष्ठता बढ़ाने के लिए टिफिन पार्टी का ऐलान किया है. एक दिन सभी मंत्री आपने अपने टिफिन लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, लेकिन फिर उसके बाद आज तक टिफिन पार्टी नहीं हो सकी. अब मंत्रियों से कहा गया है कि वे कार्यकर्तों के साथ टिफिन पार्टी जरूर करें.