भोपाल। विधानसभा 2023 की ग्राउंड रिपोर्ट ने बीजेपी को परेशान कर दिया है. सूबे के मुखिया शिवराज सिंह को सामन्जस्य बैठाने के लिए जिला कोर ग्रुप की बैठक मुख्यमंत्री निवास में करनी पड़ी. ये पहला मौका है जब सीएम शिवराज ने महाकौशल, बुंदेलखंड ग्वालियर चंबल, विंध्य के जिला कोर ग्रुप सदस्यों को बुलाकर ग्राउंड रियल्टी जाना. सिंधिया समर्थक मंत्रियों के खिलाफ माहौल गर्मा गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम से साफ कह दिया कि सिंधिया समर्थक मंत्री की वजह से हम पार्टी के लिए काम नहीं कर पा रहे हैं.
सिंधिया के मंत्रियों की खोली पोल:सीएम निवास पर तीन दिन चली जिला कोर ग्रुप की बैठक में ग्वालियर चंबल आंचल में सिंधिया समर्थकों के खिलाफ गुस्सा जमकर फूट पड़ा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक हाईकमान से मिले निर्देश के बाद सत्ता और संगठन ने समन्वय बनाने के लिए जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करना शुरू कर दिया है. इन बैठकों में सिंधिया समर्थक मंत्रियों के खिलाफ विधायकों और कार्यकर्ताओं का गुस्सा सामने आया है.
मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया आरोप:सीएम हाउस में हुई गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में कोलारस से भाजपा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने मुख्यमंत्री से पंचायत मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया की शिकायत की. आरोप लगाया कि मंत्री सिसौदिया भाजपा के कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज करवा रहे हैं. विधायक रघुवंशी ने सीएम से कहा कि ''इस तरह की बैठक का कोई मतलब नहीं है. जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहे हैं.'' इसके बाद वे उठकर बैठक से जाने लगे, तो सीएम समेत अन्य पार्टी नेताओं ने उन्हें रोका और विधायक को समझाइश दी गई.