मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Electricity Bills: एमपी में बिजली के बढ़े बिलों की वसूली पर CM शिवराज ने लगाई रोक, चुनावी साल में मामा का बड़ा दांव - बुंदेलखंड नौगांव में जनदर्शन कार्यक्रम

CM शिवराज सिंह चौहान बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. बुंदेलखंड में उन्होंने कहा कि बड़े हुए बिजली बिलों की वसूली को स्थगित कर जांच कराई जाएगी. इस दौरान उन्होंने यह तक कह दिया कि ''वह मुख्यमंत्री बनकर नहीं, बल्कि भाई और बेटा बनकर सरकार चला रहे हैं.''

Recovery increased electricity bills postponed
एमपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत

By

Published : Aug 6, 2023, 7:23 AM IST

Updated : Aug 6, 2023, 7:43 AM IST

एमपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत

भोपाल। चुनावी साल में CM शिवराज सिंह चौहान जनता को खुश करने में जुटे हैं. अभी तक बिजली के बढ़े हुए बिल से जनता में गुस्सा है. लेकिन अब बिजली बिलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने मंच से लोगों से पूछा कि मैंने सुना है आप लोगों के बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं. लोगों ने कहा हां मामा बहुत बढ़कर बिजली के बिल आ रहे हैं. तो मामा ने बिना देर किए एलान कर दिया कि ऐसे उपभोक्ता जिनके बिल बढ़े हुए आ रहे हैं, उनके बिजली बिल की वसूली स्थगित की जाती है. य़ह घोषणा सीएम ने बुंदेलखंड के नौगांव में जनदर्शन कार्यक्रम में की.

मुख्यमंत्री नहीं, बेटा बनकर सरकार चला रहा हूं: शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुंदेलखंड के नौगांव में जनदर्शन कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि ''मुझे बताया गया है कि कुछ जगह पर बिजली के ज्यादा बिल आए हैं. आप चिंता मत करना, ऐसे बिजली उपभोक्ता जो केवल एक किलोवाट तक बिजली की खपत करते हैं, ऐसे उन सभी उपभोक्ताओं के बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली स्थगित कर जांच की जाएगी और सभी बिलों को छोटा किया जाएगा.'' इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि ''पूरा मध्यप्रदेश एक परिवार है. मैं मुख्यमंत्री बनकर नहीं, भाई और बेटा बनकर सरकार चला रहा हूं.''

कमलनाथ भी कर चुके हैं ऐलान:इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ बिजली बिलों को लेकर ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि ''कांग्रेस इस साल के अंत में सत्ता में आती है तो राज्य में 100 यूनिट बिजली मुफ्त होगी और 200 यूनिट तक आधा शुल्क लिया जाएगा.'' पूर्व सीएम कमलनाथ ने नारा दिया '100 यूनिट तक माफ, 200 तक हाफ, शिवराज सरकार साफ.'

Also Read:

कांग्रेस ने सरकार आते ही बिजली बिलों में राहत दी थी:2018 के विधानसभा चुनाव मेंकमलनाथ ने एमपी में कांग्रेस की सरकार बनते ही हर महीने 150 यूनिट तक के उपभोक्ताओं से शुरुआती 100 यूनिट के लिए एक रुपये प्रति यूनिट का शुल्क लिया था. वहीं अगले 50 यूनिट की कीमत मौजूदा दरों के हिसाब से ली जाने लगी थी. 150 यूनिट से अधिक उपभोग करने वालों से मौजूदा घरेलू बिजली दरों के अनुसार ही शुल्क लिया जा रहा था.

एससी-एसटी उपभोक्ता को हर माह 25 रुपए देने पड़ते थे:वहीं, कमलनाथ सरकार ने एससी और एसटी जाति के लोगों को बड़ी राहत दी थी. 30 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर 25 रुपए हर महीने देने होते थे. उन्हें चार महीने में एक बार बिल भेजा जाता था. लेकिन बीजेपी सरकार ने आते ही वो योजना बंद कर दी थी.

Last Updated : Aug 6, 2023, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details