भोपाल।आगामी एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सामाजिक वर्गों को साधने में जुटे हैं, ग्वालियर चंबल में खासा प्रभाव रखने वाले कुशवाहा समाज के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस जाति को साधने के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. इस दौरान सीएम शिवराज ने कुशवाहा समाज को सौगात देते हुए कुशवाहा समाज का मंदिर बनाने की घोषणा की, साथ ही एक और कुशवाहा समाज से मंत्री बनाने की बात कही.
अध्यक्ष को मिलेगा मंत्री दर्जा:सीएम ने कुशवाहा समाज के कार्यक्रम में कहा कि "मैंने अपनी सरकार में आपकी समाज से तीन लोगों को मंत्री बनाया है, अब एक और मंत्री बनाने जा रहा हूं. कुश कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया गया है, उसमें भी अध्यक्ष को मंत्री दर्जा दिया जाएगा. मैंने ऐलान किया था कि महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की जीवनी स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, हमने इनकी जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया है."
शिवराज रखेंगे पगड़ी का मान:सीएम शिवराज ने कहा कि "कुशवाहा समाज आध्यात्मिक और धार्मिक है, हमारा समाज कभी दूसरे के हक को नहीं छीनता है. हमारा समाज भला और भोला है लेकिन अन्याय सहन करने वाला नहीं है. जरूरत पड़ने पर स्वाभिमान की लड़ाई भी लड़ना जानता है. मैं आपको वचन देता हूं. आपके द्वारा पहनाई गई पगड़ी का मान, इसकी शान और कुशवाहा समाज का सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा."