भोपाल। गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर बीजेपी के गलियारों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है. 2023 में क्या एमपी में बीजेपी ने मुख्यमंत्री के चेहरे को बदलने का प्लान बना लिया है. ये अटकलें अमित शाह के उस बयान पर लगाई जाने लगी हैं जिसमे उन्होंने कहा कि ''शिवराज तो सीएम हैं, लेकिन पार्टी का काम आप लोग क्यों करने लगे, पार्टी का काम पार्टी करेगी.'' उन्होंने कहा कि ''मेरा अनुरोध है कि मोदी शिवराज के नेतृत्व में जो काम हुआ है, उसे जनता तक पहुंचाइये.''
2018 की हार का कारण तो नहीं:दरअसल सूत्रों की माने तो भाजपा सहित अन्य सर्वे बता रहे हैं कि शिवराज सिंह के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी बहुत ज्यादा है. मुख्यमंत्री को बदलने की अटकलें पिछले कई महीने से चल रही हैं. इस बीच कांग्रेस भी कहने लगी है कि शिवराज मामा का चेहरे अब लोगों को उबाऊ लगने लगा है. मध्यप्रदेश के जो इंडीकेटर्स है सोशल, आपराधिक, विकास के आकंड़े, ये सब बता रहे हैं कि अब जनता ने शिवराज सरकार को हटाने का मन बना लिया है.
शिवराज ने पसंदीदा लोगों को बांटे टिकट: दरअसल 2018 में बीजेपी का वोट प्रतिशत कांग्रेस के वोट प्रतिशत से ज्यादा था, लेकिन उसे सीटें कम मिली. जिसके चलते सत्ता से बाहर होना पड़ा. हार के कारणों का विश्लेषण किया गया, पार्टी की हार की वजह टिकट वितरण माना गया. पार्टी के लोग दबी जुबान में बोलने लगे कि शिवराज सिंह चौहान ने कई टिकट मना करने के बाद भी बांटे और ये कहा कि उनकी पसंद के प्रत्याशियों को वो जिता कर लाएंगे, लेकिन जिस तरह से उनकी पसंद के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा, पार्टी की हार के लिए ये फैक्टर भी जिम्मेदार माना गया.
वरिष्ठ पत्रकार उमाशरण दुबे का कहना है कि ''अमित शाह ने 2018 में भी चुनावी बैठकें ली और अब जब 2023 में चुनाव हैं तो उन्होंने सीधे चुनावी कमान अपने हाथ में ले ली है, सभी मुद्दों पर बारीकी से चर्चा हो रही है. अमित शाह ने जो बोला है सोच समझकर बोला है, वो इसलिए कि समय-समय पर सीएम के चेहरे को बदलने की अटकलें उठती रही हैं और 2023 में शिवराज ही मुख्यमंत्री होंगे ये जरूरी नहीं है. इससे अमित शाह ने एक बैलेंस बनाने की कोशिश की है, कि आप मेहनत करिये, आपको भी मौका मिल सकता है. उनका बयान एमपी बीजेपी के लिए काफी मायने रख रहा है.''