MP BSP 4th List: बसपा ने जारी की चौथी सूची, 31 प्रत्याशियों के नाम पर लगाई मुहर, पथरिया से दबंग विधायक रामबाई को मिला टिकट
एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. बसपा ने 31 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. लिस्ट में पथरिया से एक बार फिर दबंग विधायक रामबाई को टिकट दिया है.
भोपाल।श्राद्ध खत्म होते ही नवरात्रि के पहले रविवार को कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी की. वहीं दूसरी तरफ एक दिन पहले बसपा ने भी प्रदेश में प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. बसपा ने चौथी सूची में 31 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. बसपा अभी 73 नामों का ऐलान कर चुकी है. बता दें चुनाव आयोग ने चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है. घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है.
पथरिया से रामबाई को टिकट: बसपा की चौथी सूची में छतरपुर, शिवपुरी, सागर, रीवा, सिंगरौली, कटनी, जबलपुर, नर्मदापुरम, खंडवा, राजगढ़, रायसेन, खरगोन, धार, अलीराजपुर, देवास, इंदौर, झाबुआ, नीमच विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने मध्य प्रदेश में दो सीटें जीती थी. हालांकि, बाद में उसका एक विधायक सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो गया था. बसपा की एकमात्र विधायक रामबाई सिंह परिहार दमोह जिले की उसी सीट पथरिया से दोबारा चुनाव लड़ रही हैं.
बसपा और गोंडवाना का गठबंधन:बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन की घोषणा की है. जिसके अनुसार बसपा 178 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. जबकि जीजीपी 52 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है. जीजीपी का गठन लगभग तीन दशक पहले तत्कालीन अविभाजित मध्य प्रदेश में एक आदिवासी संगठन के रूप में किया गया था. 1998 में विधानसभा में एक सीट जीती थी. 2003 में जीजीपी ने तीन विधानसभा सीटें जीती थी. जो अब तक का इसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उसके बाद पार्टी कोई भी जीत दर्ज करने में विफल रही. बता दें बसपा एमपी चुनाव के लिए अभी तक चार लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली सूची में पार्टी ने 7 प्रत्याशियों को टिकट दिया था. वहीं दूसरी सूची में 9 नामों का ऐलान किया था. जबकि तीसरी लिस्ट में 26 और चौथी सूची में 31 नामों की घोषणा की है. इस तरह बसपा अभी तक अपने 73 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है.